जयपुर,,आमेर थाना इलाके में आज सुबह गलीचा फैक्ट्री में आग लगने से कॉलोनी में हड़कंप मच गया स्थानीय व्यक्ति की सूचना पर आमेर थाना पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची आग बेसमैंट में लगने से मौके पर दो जेसीबी दीवार तोड़ने के लिए भी बुलाई गई इसके बाद दमकल कर्मियों ने पानी अंदर डाला आमेर थाना इलाके के चांवड का मंड नाई की थड़ी के पास गलीचा फैक्ट्री के बेसमैंट में आग लग गई बेसमैंट में लाखों रुपए का गलीचा देखते ही देखते आग की चपेट में आ गया। आग इतनी भीषण थी की दूसरी तरफ से भी फैक्ट्री से धुआं निकलते हुए दिखाई दे रहा था मौके पर पहुंची दमकल के कर्मचारियों को फैक्ट्री के बेसमैंट में घुसने की जगह ही नहीं मिली जिस पर स्थानीय लोगों की सहायता से बेसमेंट के दरवाजे और दीवार तोड़ी गई फैक्ट्री का बेसमैंट बड़ा होने कारण दो जीसीबी से फैक्ट्री के बेसमैंट की दीवार तोड़ी गई जिससे दमकल कर्मियों ने पानी डाला सुबह साढे 5 बजे से दमकलकर्मी आग को बुझाने में लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक आग कंट्रोल में नहीं आई हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में गलीचे बनाए जाते हैं गलीचे बनने के बाद उन्हें बेसमैंट में रखा जाता हैं बेसमैंट में लाखों रुपए के गलीचे पड़े हैं वहीं, गलीचों में प्रयोग होने वाले केमिकल की केन भी बेसमैंट में रखी हुई हैं इस लिए आग कंट्रोल नहीं हो पा रही हैं