राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुईं राज्य महिला सदन की अध्यक्षा डॉ. ज़ाहिदा शबनम

 

 

 

 

दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान मैं आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि  राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में स्वाधीनता सेनानी शुभकरण चुड़ीवाला की स्मृति में अमर शहीद तिलकामांझी को समर्पित तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन 17 मार्च को किया जा रहा है इस सम्मान के लिए राजस्थान से डॉ.ज़ाहिदा शबनम का महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र मैं विशेष योगदान हेतु चयन किया गया है डॉ.ज़ाहिदा शबनम वर्तमान मैं राजस्थान सरकार मैं राज्य महिला सदन जयपुर की चेयरमैन और राजस्थान उर्दू एकेडमी की मेंबर है इसके अतिरिक्त ज़ाहिदा शिक्षाविद् एक्टिविस्ट व लेखिका एंकर और एक्ट्रेस भी है इसके साथ ही डॉ ज़ाहिदा को किशोरियों और महिलाओं के बीच जाकर उनकी समस्यायों के समाधान और निवारण का अनुभव है, साथ ही *पर्यावरण संरक्षण, महिला अधिकारिता आदि के जरिए सामाज में अपनी अलग पहचान बनाई डॉ ज़ाहिदा शबनम लंबे समय तक दूरदर्शन में सामाजिक चेतना और स्वास्थ के विभिन्न मुद्दों के कार्यक्रम में एंकरिंग भी कर चुकी है शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान की वजह से इनके शोध पत्र कई पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है अब तक सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा ले चुकी डॉ ज़ाहिदा शबनम को उनके सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों के लिए कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है हाल ही  में डॉ ज़ाहिदा शबनम की लिखी किताब हाड़ौती व टोंक के मुस्लिम स्मारक भी प्रकाशित हो चुकी है इसके साथ ही डॉ ज़ाहिदा ने गांधी जी की 150 वीं शांति और अहिंसा के लिए होने वाली भारत से जिनेवा तक दस हजार किलोमीटर की पदयात्रा जय जगत 2020 मैं भी राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है

 

About Mohammad naim

Check Also

राजस्थान में गिरते भूजल के बीच जलदाय मंत्री ने गांवों में रवाना किए 38 रथ

            जयपुर,, प्रदेश के 17 जिलों की 38 पंचायत समितियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES