पंजाब निर्मित अवैध शराब की खेप से भरा ट्रक जब्त, दो शराब तस्कर गिरफ्तार करीब 50 लाख रुपए कि शराब के 450 कर्टन जप्त

 

 

 

 

मनोहरपुर,,थाना पुलिस ने सोमवार rको राष्ट्रीय राजमार्ग 48पर दिल्ली -जयपुर के नवलपुरा मोड पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंजाब निर्मित अवैध शराब की एक बड़ी खेप  जप्त की है। पुलिस ने शराब परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जप्त कर उससे अवैध शराब के 450  कर्टन बरामद किए हैं  शराब परिवहन के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया है। जप्त शराब की बाजार कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक  डॉ. राजीव पचार ने बताया कि पुलिस को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दिल्ली से जयपुर की ओर आने वाली सड़क पर कोटपूतली की तरफ से एक ट्रक आ रहा है जिसमे अवैध पंजाब निर्मित शराब भरी होने की सम्भावना है। सूचना के बाद में थानाधिकारी मनीष शर्मा, एएसआई बलवान ,रमेश चंद, दिलीप कुमार सहित कुल 11 सदस्यीय टीम ने दिल्ली से जयपुर जाने वाली रोड पर नवलपुरा मोड पर दिल्ली कि तरफ से आने वाले सभी वाहनो कि जांच की। इसी दौरान  सूचना के अनुसार बताएं ट्रक की जांच कि तो पुलिस भी चकरा गई । ट्रक मे सफेद कली के कट्टे भरे हुये थे। मुखबीर की पुख्ता सूचना होने से पुलिस ने  ट्रक कि गहनता से तलाशी ली  पुलिस को सफेद कली के कट्टो के निचे ट्रक की बॉडी में लोहे का बॉक्स बना हुआ मिला। इसमें पंजाब निर्मित अवैध शराब के 450 कर्टुन भरे हुए  थे। ट्रक में 2 व्यक्ति सवार थे । पुलिस ने  अवैध रूप से ट्रक में पंजाब निर्मित शराब का परिवहन करने पर  आबकारी अधिनियम  के तहत मामला दर्ज  करके  सारला थाना बाखासर जिला बाडमेर   निवासी   हेमाराम पुत्र  रेखाराम  जाट  (23)    व  राम उर्फ रामाराम पुत्र  भीखाराम  जाट (33) को गिरफ्तार किया है पुलिस अनुसंधान में आरोपी से  अन्य मामलों की जानकारी मिलने की संभावना है शराब तस्करी करने के लिए करने के लिए अपनाते हैं नायाब तरीके शराब तस्कर पुलिस की निगाहों से बचने के लिए विभिन्न नायब तरीके अपनाते हैं फिर भी पुलिस के चुंगल में फंस जाते हैं । आज पकड़े गए ट्रक में लोहे के केबिन बनाकर शराब के कर्टन भरे हुए थे। जिसके ऊपर सफेद कली के कट्टे रखे हुए थे। इससे पहले पानी के टैंकर, पेट्रोल के टैंकर,  बैंक  एटीएम  में राशि डालने वाली  वैन, लग्जरी वाहनों सहित अन्य तरीकों से शराब तस्करी करते हैं जिसे गुजरात ले जाकर अधिक कीमत में वसूलते हैं

 

About Mohammad naim

Check Also

जयपुर में पुलिसकर्मी ने बचाई मांझे में फंसे कबूतर की जान..

          जयपुर,, राजधानी जयपुर में पुलिसकर्मियों की ओर से हमेशा बेजुबान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES