जयपुर,,सांगानेर थाना पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुके शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है आरोपी कभी रोडवेज विभाग में भर्ती करवाने के नाम पर तो कभी सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने में माहिर है पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार ने बताया कि इस संबंध में परिवादी चित्रकूट कॉलोनी सांगानेर निवासी नन्द किशोर शर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया जिसमें बताया कि जहाजपुर भीलवाड़ा निवासी रहीश ने खुद को लो फ्लोर रोडवेज बस में दुर्घटना इकाई का प्रभारी बताया रहीश ने कहा कि उसकी अच्छी जान पहचान है और रोडवेज में 2010 और 2011 की भर्ती के परिचालक भर्ती के पद खाली है। उन पर सर्वोच्च न्यायालय ने जो रोक लगाई थी उसे हटा लिया गया है। रहीश ने बताया कि उसकी सचिव और मंत्रियों से सीधी जानकारी है इससे झांसे में आए नन्द किशोर ने उसे 6 लाख रुपए दे दिए फर्जी ज्वाइनिंग लिस्ट परिवहन विभाग से की जारी पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पैसे लेने के बाद रहीश ने उन्हें जाली और फर्जी ज्वाइनिंग लिस्ट परिवहन विभाग द्वारा जारी की गई दिखाई जिसमें उनका नाम भी शामिल था इस पर वह नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे रोडवेज पहुंचे तब ठगी का पता चला मामला दर्ज करने के बाद एसीपी रामसिंह, थानाधिकारी महेन्द्र सिंह यादव ने आरोपी रहीश की तलाश शुरू की पुलिस ने काफी समय से पहचान छिपाकर फरारी काट रही जहाजपुर भीलवाड़ा हाल कृष्णा विहार सांगानेर निवासी रहीश मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया आरोपी वर्तमान में चाकसू में बाईपास पर ढाबा चलाने का काम करता है। आरोपी अपनी पहचान छिपाकर खुद के सभी मोबाइल फोन बंद करके रखता है आरोपी रहीश ने पूछताछ में बताया कि वह करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ रोडवेज में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर चुका हैं