सीएम गहलोत से मुलाकात के बाद क्या बोली वीरांगनाएं, सुने उनके मन की बात

 

 

 

 

जयपुर,, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को सीएम हाउस में शहीद वीरांगनाओं और उनके बच्चों से मुलाकात की यह मुलाकात करीब आधा घंटे तक रही सीएम से मुलाकात के बाद वीरांगनाएं और उनके बच्चों ने कहा कि अनुकंपा नौकरी पर सिर्फ पत्नी या बच्चों का ही हक हैं, ये किसी और को नहीं दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नौकरी सिर्फ वीरांगनाओं या उनके बच्चों की ही दी जानी चाहिए। किसी अन्य रिश्तेदार को नौकरी नहीं मिलनी जानी चाहिए गौरतलब है कि पुलवामा हमले में शहीद हुए दो वीरों की वीरांगनाएं पिछले कई दिनों से धरना दे रही हैं। उनकी प्रमुख मांग अपने देवर के लिए नौकरी की है। पांच दिन वे शहीद स्मारक पर धरने पर बैठी थीं इसके बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के आवास के बाहर धरना दे रही हैं। उनके साथ राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा भी धरने पर डटे हुए हैं

 

About Mohammad naim

Check Also

राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुईं राज्य महिला सदन की अध्यक्षा डॉ. ज़ाहिदा शबनम

        दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान मैं आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES