रामू धोबी बने जमवारामगढ विधानसभा धोबी समाज के अध्यक्ष धोबी समाज के लोगों में खुशी की लहर, मिठाईयां बाटी

 

 

 

 

शाहपुरा,, राजस्थान धोबी महासभा के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने ग्राम पंचायत खवारानीजी के निवासी रामू जी धोबी को जमा रामगढ़ विधानसभा का धोबी समाज का अध्यक्ष मनोनीत किया गया इस दौरान अध्यक्ष रामू धोबी को विधानसभा की कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए रामू धोबी को अध्यक्ष बनाए जाने पर समाज के लोगों ने साफा माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान धोबी समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल खिन्नीवाल, जिलाध्यक्ष श्याम बाबू सिसोदिया, आमेर तहसील अध्यक्ष नंदराम हल्दुनिया, कोटपूतली तहसील अध्यक्ष बनवारी लाल धोबी आदि ने रामू धोबी को शुभकामनाएं प्रेषित की और उज्जवल भविष्य की कामना की

About Mohammad naim

Check Also

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ब्लॉक कार्यालय को किया ठंडा कूलर भेंट नर सेवा नारायण सेवा-समाजसेवी मंडोवरा

        शाहपुरा,,-शाहपुरा ब्लॉक के पंचायत समिति स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES