मनोहरपुर,,,कस्बे के गांधी चौक में लीजेंड्स ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित फाग उत्सव कार्यक्रम में उड़ी सैकड़ों किलो गुलाल से सड़क रंग बिरंगी हो गई कस्बे वासी डीजे और बैंड बाजे की मधुर स्वर लहरी पर थिरकते हुए एक दूसरे को होली की मुबारकबाद दी बच्चों में ही नहीं बुजुर्गों में भी उल्लास से देखा गया इसी तरह पंचमुखी हनुमान मंदिर में भी फागोत्सव आयोजित हुआ जिसमें पंचमुखी हनुमान जी की मनोहर झांकी सजाई गई इधर छारसा ग्राम में संत ऋषिकेशद्वाराचार्य छबिलेशरण छीतरदास के सानिध्य में फागोत्सव में फूलों से होली खेली गई