दर्जनों पदयात्रा में झूमे श्रद्धालु परमानंद धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला

 

 

 

 

मनोहरपुर ,,परमानंद जी कुंडा धाम में संत प्रहलाद दास के सानिध्य में मंगलवार को धूलंडी पर्व  पर  आयोजित मेले में श्रद्धालुओं का रेला देखा गया। इस दौरान  दर्जनों पदयात्रा में पदयात्री पताकाओं के साथ झूमते हुए देखे गए।  बड़ी संख्या में वाहन पहुंचने से वाहन  रेंग रेंग कर चलते देखे गए। इस दौरान में नेहड़ा कार्यक्रम में भजन गायकों ने संत परमानंद  सहित विभिन्न देवी-देवताओं की मान मनुहार की। परमानंद सेवा समिति के कृष्ण कसाना, मंगल कसाना,ओमप्रकाश कसाना, साधुराम, ओम प्रकाश यादव रामधन पोसवाल सहित अन्य ने पदयात्रा व सामाजिक लोगों को सम्मानित कर हौसला अफजाई की। श्रद्धालुओ ने संतो के धुनों पर धोक लगा कर व पवित्र कुंड में स्नानकर पुण्य लाभ कमाया। नवलपुरा सहित आस पास के करीब 15 पुलिसकर्मियों ने कार्यस्थली से अवकाश लेकर सेवा कार्य किया इधर परमानंद जी महाराज की नवमी विशाल पदयात्रा शिव मंदिर  नवलपुरा से कुंडा धाम के लिए रवाना हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद श्रदालु ने डी. जे की धुन पर नृत्यकर प्रभु को रिझाया। वही मनोहारी झांकी के साथ परमानन्द जी के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान करते हुए देखे गए। इस दौरान सीताराम  बिछवालिया, भगवान , कालूराम  खातोदिया, श्यामलाल , सुल्तान , राजेंद्र बिछवालिया( यादव युवा महासभा प्रदेश सचिव राजस्थान) हरफूल ठुकरान, रामचंद्र , कैलाश खोस्या , सीताराम ,  साधुराम यादव, मक्खन खातोदिया, रोहिताश बिछवालिया, रामअवतार मेहता, भीवाराम , सुभाष, बनवारी, रामनिवास, फौजी ताराचंद यादव, राकेश,  ताराचंद, मुकेश यादव  सहित नवलपुरा उपस्थित रहे

About Mohammad naim

Check Also

राजस्थान के इस एयरपोर्ट से सउदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे हजयात्री, जल्द खुलेगी लॉटरी

          जयपुर,, राजस्थान से हज की यात्रा पर जाने वालों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES