ई-मित्र संचालक द्वारा आधार अपडेट एंव आय घोषणा व पत्रों मे विभिन्न जनप्रतिनिधि व राजपत्रित अधिकारीयो की सील व हस्ताक्षर स्कैन कर धोखाधडी करने वाले को किया गिरफ्तार

 

 

 

सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर )

मुजरिम के कब्जे से 14 रबड सील मोहर एंव दस्तावेज आधार अपडेट फार्म एंवं आय घोषणा पत्र भी बरामद किये गये हैं

 

 

 

जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशी डौगरा इडी आईपीएस ने बताया कि थाना रामगंज पर जनप्रतिनिधि पार्पद मोहम्मद जकरिया वार्ड नम्बर 65 नगर निगम हैरिटेज जयपुर के द्वारा रिपोर्ट पेश कि की AK कम्प्यूटर हीदा की मोरी रामगंज के संचालक अमित अग्रवाल द्वारा राजपत्रित अधिकारी/जनप्रतिनिधि पद की सील मोहर से राज्य सरकार के आधार अपडेट फार्म व आय घोषण पत्र फार्म इत्यादी / बनाता व सील मोहर एंव हस्ताक्षर स्केन करने की रिपोर्ट पर अभियोग संख्या श्रीमती सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के निर्देशन व सुनिल प्रसाद एसीपी रामगंज जयपुर के सुपरविजन मे थानाधिकारी रामगंज लखन सिंह खटाना पु.नि. के नेतृत्व मे अनुसमधान अधिकारी  बने सिंह व टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे ई-मित्र संचालक अमित अग्रवाल की AK कम्प्यूटर सेन्टर खालसा कालोनी हीदा की मोरी रामगंज जयपुर  से 14 रबड सील मोहर एंव 20 आधार अपडेट फार्म,आयकर घोषणा फार्म इत्यादी बरामद किये गये जिन पर विभिन्न  राजपत्रित अधिकारी जनप्रतिनिधियो की सील व हस्ताक्षर पाये गये जिनमे परिवादी जनप्रतिनिधि पार्षद  वार्ड नम्बर 65 नगर निगम हैरिटेज जयपुर के नाम व पद की सील मोहर व हस्ताक्षर को पडयन्त्र पूर्वक स्केन कर आधार अपडेट फार्म पर लगाना सामने आया है बरामद शुदा सील मोहर मे चिकित्मा अधिकारी, पार्षद वैक, इत्यादी की मील मोहर है आरोपी अमित अग्रवाल पुत्र किशन स्वरूप सिघंल उम्र 33 वर्ष जाती महाजन निवासी म.न. 02 खालमा कालोनी हीदा की मोरी पेठे वालो का मकान थाना रामगंज जयपुर हाल ई-मित्र की दुकान AK कम्प्यूटर हीदा की मोरी खालमा कालोनी रामगंज को दस्तयाव किया जाकर बाद  अनुसंधान उक्त प्रकरणो में गिरफ्तार  किया गया है

 

About Mohammad naim

Check Also

जयपुर पुलिस थाना -बनी पार्क आईटीआई में छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले अध्यापक को निर्भया ने करवाया गिरफ्तार

          सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर जयपुर) जयपुर,, ऑपरेशन सेफर सिटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES