74वें गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विवेकानंद सी.सै. आदर्श विद्या मंदिर गंगापोल में रंगारंग कार्यक्रमो का आयोजन हुआ

 

 

 

 

 

जितेन्द्र वर्मा ( संवाददाता जयपुर )

जयपुर,,74वें गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विवेकानंद सी.सै. आदर्श विद्या मंदिर गंगापोल जयपुर में रंगारंग कार्यक्रमो का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ परम्परागत रूप से माँ सरस्वती के चरणों में दीपप्रज्ज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ  हुआ विद्यार्थियों ने गीत-“अगर हम नहीं देश के काम आए” “ए वतन वतन”हम होंगे कामयाब  लोक  नृत्य-घूमर, ज्ञान प्रद हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा भाषणआदि आदि और अनेक कार्यक्रमों से  सुन्दर मनमोहक  प्रस्तुतियों से देश भक्ति की प्रेरणा देकर सुन्दर राष्ट्र की परिकल्पना प्रस्तुत की कार्यक्रम का संचालन मनोज जी ने किया कार्यक्रम परिकल्पना आंचल जी एवं संयोजन रीता जी, रुचिका जी, कंचन जी, गहना जी सीमा जी जितेंद्र जी का रहा  प्रधानाध्यापिक कविता शर्मा ने शुभकामनाएँ प्रेषित कर कार्यक्रम का समापन किया

About Mohammad naim

Check Also

मदरसा जामिया तैयबा के छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण

      जयपुर,, दिनाक 11.03.2023 को मदरसा जामिया तैयबा मेमोरियल स्कूल के छात्र/छात्राओं को  …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES