जयपुर,, पुलिस ने दिल्ली से एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है उसके खिलाफ जुलाई में मुहाना के रहने वाले युवक ने मुकदमा दर्ज करवाया था उसने अपने दो साथियों के साथ युवक को फंसाया था लुटेरी गैंग का मुख्य सरगना समेत 2 जनों को दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था DCP (साउथ) योगेश गोयल ने बताया कि 19 जुलाई 2022 को मुहाना के रहने वाले युवक रामफूल शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी रिपोर्ट में बताया था कि गोविन्द शर्मा, दुलारे सिंह और राहुल गुप्ता ने उसकी शादी मनीषा चोरसिया उर्फ एकता से करवाई थी जिसकी एवज में 3 लाख रुपए लिए थे। शादी के एक सप्ताह बाद ही मनीषा रात के समय मौका पाकर घर से गहने और 2 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गई थी मामले की जांच करते हुए लुटेरी दुल्हन गैंग के सरगना मुरैना एमपी के रहने वाले दुलारे सिंह जादौन (65) और श्योपुर के गोविन्द शर्मा (32) को दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि युवती दिल्ली सनलाइट कॉलोनी में है इसके बाद पुलिस टीम ने जाकर 30 साल की युवती मनीषा को गिरफ्तार किया। लुटेरी दुल्हन यूपी के महाराज गंज जिले की रहने वाली है 3 लाख उधार देकर आरोपियों को दिए, तब हुई शादी जांच अधिकारी प्रेम चंद (ASI) ने बताया कि आरोपी दुलारे सिंह जादौन गैंग का सरगना है जिन युवकों की शादी नहीं हो रही होती है वह उन्हें शादी करवाने का झांसा देकर फंसाता था पीड़ित की शादी नहीं होने पर भी गोविन्द के जरिए उसे फंसाया था। शादी के लिए पीड़ित ने 3 लाख रुपए उधार लेकर आरोपी को दिए थे, तब जाकर उसकी शादी करवाई। शादी के समय दुल्हन के परिवार में कोई अन्य रिश्तेदार नहीं होना बताया था झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी पीड़ित के घर से जब दुल्हन भाग गई तब पीड़ित ने दुलारे जादौन से संपर्क किया संपर्क कर उसने जब दुल्हन के बारे में जानकारी मांगी तो उसने जानकारी देने से मना कर दिया। उसके बाद पीड़ित ने दुलारे चंद से शादी के एवज में दी रकम वापस मांगी तो आरोपी ने पीड़ित को झूठे दहेज और रेप के मुकदमों में फंसाने की धमकी दे दी। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी गोविंद के साथ भी पूर्व में दुलारे सिंह ने ऐसी ही धोखाधड़ी की थी। गोविंद की शादी करवाकर उससे 1.50 लाख रुपए हड़प लिए थे उसके बाद गोविन्द ने अपने हड़पे हुए रुपए वसूलने के लिए आरोपियों की गैंग को ज्वाइन कर लिया