मनोहरपुर,,पिछले दिनों जोधपुर में हुई विस्फोटक घटना को लेकर कस्बे के खोरालाड़खानी रॉड पर स्तिथ सुप्रीम गैस एजेंसी में बुधवार को जयपुर ग्रामीण डीएसओ अनुराधा गोगिया व जयपुर ग्रामीण ईओ कल्याण सहाय करोल ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एजेंसियों का निरीक्षण किया जानकारी अनुसार पिछले दिनों में जोधपुर में एक घटना घटित हुई जिसमें कई लोग झुलस गए थे जिनकी मोके पर ही मौत हो गयी थी।इसको ध्यान में रखते हुए अधिकारी ने एजेंसियों व गोदाम पर जाकर निरीक्षण किया।ओर फायर इंस्पेक्टर को मोके पर देखा ओर जिनसे अप्रिय घटना घटित न हो इसकी सावधानी को देखते हुए जनता को जगरुक किया।इस दौरान अधिकारी ने एजेंसी में उपस्थित उपभोक्ताओं उज्जवला योजना के तहत मिल रही सुविधाओ जैसे 200 रुपये की सब्सिडी के बारे में बताया गया घरेलू घरेलू उपयोग के लिए एलपीजी सिलेंडर पर ध्यान रखने बात वाली बातें एलपीजी सिलेंडर हमेशा सीधा खड़ा रखें, गैस चुला सिलेंडर से कम से कम 15 सेंटीमीटर ऊपर किसी समतल स्थल पर रखें, एजेंसी से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर है गोदाम को भी निरीक्षण किया गया वहां सिलेंडर का वजन किया गया जहा पर सभी सही पाया गया।गोदाम में 14 केजी सिलेंडर वजन, 19kg गैस सिलेंडर व सीजफायर को चेक किया गया आग बुझाने के यंत्र को चेक किया गया।इमरजेंसी में कहीं पर भी कोई दुर्घटना हो जाए उसके बारे में जानकारी ली गई इन सभी बातों का सावधानीपूर्वक ध्यान रखें-रसोई में गैस सिलेंडर के अलावा किसी अन्य ज्वलनशील वस्तुओं का प्रयोग ना करें, चूल्हा जलाते समय पहले माचिस की तीली जला उसके बाद ऑन करें, रात को सोते समय या बाहर जाते समय रेगुलेटर को बंद रखें, सिलेंडर से रिसाव महसूस होने पर रेगुलेटर को हटाकर सेफ्टी केप लगाए और खुले में रखकर वितरक को सूचित करें गैस की बदबू आने पर बिजली का स्विच बंद कर दे खिड़की दरवाजे खोल दे इस दौरान मौके पर इंद्र कुमार अग्रवाल,अमित,सोनू लाटा,गंगाराम,धर्मेंद्र सहित सुप्रीम गैस एजेंसी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा