जयपुर,,राजधानी जयपुर में नीलगर शेखावाटी बिरादरी का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हो रहा है जिसमे 53 जोड़ो का निकाह विदा वलीमे का प्रोग्राम होगा दहेज प्रथा खत्म हो अमीर गरीब का भेद खत्म हो मां बाप अपनी बेटी को इज्ज़त के साथ विदा कर सके बड़े बड़े भोज और आयोजन से पैसे की बर्बादी रुक सके और यही पैसा शिक्षा स्वास्थ जेसी मूलभूत सुविधाओं में खर्च हो इसी को ध्यान में रखते हुए शेखावाटी रंगरेज युवा समाज समिति ने ये बीड़ा उठाया और समाज को जोड़ने का काम किया जिसमे अबकी बार बड़ी तादाद युवाओं की है बिरादरी के सभी पंच पटेल और युवाओं की जोड़ी मिलकर सम्मेलन को कामयाब बनाने में जुड़ी है जिसमे समाज के प्रबुद्ध लोगों का साथ और समर्पण है सम्मेलन के प्रचार मंत्री मो अलीमुद्दीन ने जानकारी दी