मनोहरपुर,,शिवसिंहपूरा ग्राम पंचायत स्थित संत माधवदास जी के स्थान पर संत परमानंद जी कुंडा धाम में संत प्रहलाद दास व बनवारी दास के सानिध्य में हर वर्ष की भांति सहस्त्रघट सत्संग व भंडारे का आयोजन हुआ पुजारी बालदास ने बताया कि इसमें आसपास के गांवों के सभी श्रद्धालुओं ने संतो के धुनों पर ढोक लगाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की वही श्रद्धालुओं ने प्रसादी प्राप्त की भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया वही पांडाल संत प्रहलाददास ,संत माधवदास के जयकारों से गुंजायमान रहा इस मौके पर सरपंच शिवसिंहपुरा विनोद वर्मा, पूर्व सरपंच मक्खन लाल जाट, सूरजमल डांगी,रामस्वरूप शर्मा, ओमप्रकाश कसाना ,सुनील डेला, कानाराम , रामजीलाल मांसी, धन्नालाल कसाना, बोदूराम, लीलाराम, थानाराम सेपट, रोशन समोता, राजू दुसाद्, महादेव चेदरवाल, नाथूलाल शर्मा सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे