जयपुर,,रामनगरिया थाना पुलिस ने करौली के मुकदमें में फायरिंग के मामले में वांछित चल रही महिला को गिरफ्तार कर लिया आरोपी महिला घटना के बाद करौली से जयपुर आकर जगतपुरा में आकर ठहरी हुई थी डीसीपी (पूर्व) राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपिया रेखा मीना (20) ग्राम नांगल लाट टोडाभीम करौली की रहने वाली हैं। पुलिस थाना करौली पर दर्ज हुए प्रकरण में वांछित चल रही आरोपिया रेखा मीना का जयपुर के जगतपुरा इलाके में रुकने के संबंध में करौली से सूचना मिली थी इस पर पुलिस ने तलाश कर रेखा मीना को दस्तयाब कर लिया थानाप्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि 29 नवंबर को परिवादी कोतवाली सीकर निवासी योगेश जादौन ने थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसमें बताया कि 29 नवंबर को दोपहर करीब 2.30 बजे स्कूल से पढ़कर घर वापस जा रहा था तभी अंजनी माता मंदिर के पास वीरवास रोड पर चार लड़के और दो लड़कियां शराब पी रहे थे। जब योगेश ने उनसे वहां पर शराब पीने से मना किया। इस पर वह गाली गलौच की तथा एक लड़के ने छोटी सी बंदूक से मुझ पर गोली चला दी। गोली पीठ पर लगी। पुलिस ने योगेश के बयान लेने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु की इस तरह पकड़ी महिला पुलिस ने बताया कि 29 नवंबर को करौली में दर्ज प्रकरण के बाद करौली पुलिस ने रेखा मीना के जगतपुरा में होने की जानकारी दी। इस पर पुलिस की एक टीम का गठन किया गया टीम ने कार्रवाई करे वांछित चल रही आरोपिया रेखा मीना को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले में कांस्टेबल राजेश कुमार की अहम भूमिका रही