जयपुर,, सुनार समाज कल्याण बोर्ड गठन की मांग को लेकर स्वर्णकार समाज ने रविवार को जयपुर में रैली निकाली स्वर्णकार समाज राजस्थान के बैनर तले समाज के लोग जयपुर में जुटे। समाज के लोग पानीपेच स्थित स्वर्णकार सेवा सदन पर जुटे, यहां से रैली के रूप में रवाना हुए सुनार समाज कल्याण बोर्ड गठन के साथ ही अन्य मांगों को लेकर समाज के लोग पानीपेच तिराहा से रैली के रूप में रवाना होकर चिंकारा केंटीन, खासा कोठी, एमआई रोड होते हुए शहीद स्मारक पहुंचे, यहां सभा का आयोजन किया इसमें समाज के नेताओं ने बोर्ड गठन की मांग उठाई संरक्षक मातादीन, महामंत्री कैलाश साडीवाल सहित अन्य नेताओं ने चेताया कि सरकार ने इसी माह सुनार समाज कल्याण बोर्ड गठन नहीं किया तो जनवरी में प्रदेशभर के सुनार समाज के लोग जयपुर कूच करेंगे। जयपुर में बड़ा आदांलन किया जाएगा प्रवक्ता नितेश सोनी ने बताया कि स्वर्णकार समाज राजस्थान की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर में महारैली का आयोजन किया गया स्वर्णकार समाज की मुख्य मांग जल्द ही सुनार समाज कल्याण बोर्ड के गठन की है इसके लिए हनुमानगढ़ से स्वर्णकार समाज के युवाओं की टीम 400 किलोमीटर की पदयात्रा करके 21 दिन में जयपुर पहुंची है इस पदयात्रा के जयपुर आगमन के बाद समाज के लोग रैली के रूप में शहीद स्मारक पहुंचे समाज के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सुनार समाज कल्याण बोर्ड के गठन और अन्य मांगों के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है