सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,,पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णिया जयपुर के निर्देशन में यातायात पुलिसकर्मी यातायात संचालन के साथ-साथ अपराध नियंत्रण पर भी लगातार कार्य कर रहे है एवं यातायात नियमो का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्र चल रहे सघन अभियान में चोरी गये वाहन भी पकड़े जा रहे है इस कड़ी में आज पुलिस निरीक्षक यातायात उत्तर-द्वितीय प्रदीप सिंह के नेतृत्व में हैड कानिस्टेबल हवा सिंह, कानिस्टेबल किशोर सिंह, श्रीमती रिचा, राकेश बांदरवाल गेट पर यातायात संचालन कर रहे थे इस दौरान जलेबी चौक की तरफ से बिना हेलमेट आ रहे सवार को रूकवाया जाकर वाहन सम्बन्धित दस्तावेज की जानकारी चाही स्कूटी गई इस पर वाहन चालक कागजात लाने की कहकर गया व काफी देर तक नहीं आने डिवाईस पर डिटेल मामला सदिग्ध लगने पर वाहन नम्बर से ई-चवालान प्राप्त कर वाहन स्वामी से बात की गई तो वाहन स्वामी ने अपना वाहन पाँच दिन पहले चोरी होना बताया प्रदीप सिंह ने यातायात नियन्त्रण कक्ष को सुचना देकर वाहन पुलिस थाना माणक चौक को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया पुलिस उपायुक्त यातायात, प्रहलाद सिंह कृष्णियोँ ने जाब्ते के इस सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवधर्न हेतु रिवार्डरोल का निर्णय लिया