जयपुर,, राजधानी जयपुर में बड़े पैमाने पर नकबजनी की वारदातें सामने आ रही है इसी कड़ी में जवाहर नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवाहर नगर थाना पुलिस ने नकबजनी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है पुलिस ने गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपियों में शैतान सिंह बागरिया, राधेश्याम और कमलेश सोनी है गिरफ्तार आरोपियों में चोरी का माल खरीदने वाला सुनार कमलेश सोनी है। पकड़े गए आरोपी अजमेर और भीलवाड़ा के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से चुराया के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी के खिलाफ करीब दो दर्जन से ज्यादा नकबजनी के मामले दर्ज है। आरोपी राधेश्याम और शैतान सिंह सूने मकानों में रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं चोरी किए गए इस माल को कमलेश सोनी को औने पौने दामों में बेच देते हैं राजधानी जयपुर के अलग थाना इलाकों में आरोपियों ने चोरी की वारदात की थी। जिला स्पेशल टीम की मदद से जवाहर नगर थाना पुलिस ने इस पूरे गिरोह को दबोचा है फिलहाल पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है