जयपुर,,पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 किलो 830 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। आरोपी छपरा बिहार से गांजा लाकर जयपुर में सप्लाई करता था डीसीपी (क्राइम) परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करने के लिए एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी, एसीपी चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। सीएसटी टीम के पुलिस निरीक्षक खलील अहमद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम के कांस्टेबल महेन्द्र कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरमाड़ा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी हो रही है इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी प्रभुनाथ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी प्रभुनाथ (55) पुत्र सकलदेव बैकण्डपुर गोपालगंज बिहार का रहने वाला हैं आरोपी प्रभुनाथ स्वयं गांजा परशुराम गिरी छपरा बिहार से खरीदकर जयपुर लाता है और यहां चिन्हित स्थानों पर बेचता हैं पुलिस ने उसके कब्जे से 1 किलो 830 ग्राम गांजा बरामद कर लिया पुलिस गिरफ्तार आरोपी प्रभुनाथ से मादक पदार्थ गांजा के सप्लायर और खरीददार के नेटवर्क के संबंध में जानकारी जुटा रही हैं