जितेंद्र वर्मा (संवाददाता जयपुर)
जयपुर,,आदर्श नगर प्रीमियर लिक डे – नाईट टूर्नामेंट सूरज मैदान आयोजक श्री नीरज अग्रवाल पार्षद (टीम रफीक खान ) में आज वार्ड 88 इस्लाम खान की टीम के विरुद्ध वार्ड 84 के सनी नकवाल की टीम के कप्तान अर्जुन प्रजापत के नेतृत्व में ब्रजमोहन पंवार किशन वर्मा भूपसिंग विकास चांवरिया अनिल पंवार रोहित कुमार लाखन नितेश पंवार राहुल सारसर विकास उम्रवाल नरेंद्र पंवार अंकित, दीपक व् मेन ऑफ़ दा मैच रहे विक्की उम्रवाल विस्पोटक पारी की बदौलत एक शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही, और आमागढ़ के पार्षद नरेश नागर व बस्ती सरपंच जीतू चौहान,आमागढ़ नवयुवक मण्डल ने आकर टीम का होशला बढ़ाया, इन सभी धन्यवाद व् पूरी टीम बोहत बोहत बधाई व ढेरो शुभकामनाये