जयपुर,,सांगानेर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी के माल को बेचते हुए पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के पास से 75ग्राम सोना सहित नकदी जब्त की। डीसीपी ईस्ट डॉक्टर राजीव पचार ने बताया कि मारुती कॉलोनी निवासी देवांशू मदान से सांगानेर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी की वह घर से बाहर गया हुआ था पीछे से घर में चोरों ने धावा बोल कर सोने के आभूषण और नगदी चोरी कर ली।जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की । जांच टीम के कांस्टेबल ओमप्रकाश डोबर ने तकनिकी विश्लेषण करते हुए तथा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मुलजिम की पहचान की आज शातिर व अव्वल दर्जे के नकबजन ललित बैरवा पुत्र कजोडमल बैरवा निवासी खंडवा थाना बरौनी जिला टोक व विकास सिंह पुत्र प्रभु सिंह जाति राजपूत निवासी पचाला थाना फागी जिला जयपुर ग्रामीण चोरी का माल बेचते पकड़ा। दोनों बदमाशों से चोरी का माल खरीदने वाले पप्पूलाल बैरवा पुत्र मांगीलाल को भी गिरफतार किया गया। बदमाशों ने पूछताछ में शहर में कई चोरी की वारदातें करना कबूल किया हैं। पुलिस ने बदमाशों के द्वारा बताई गई जगहों से सोने की चैन व लोकेट 30 ग्राम, गोल्ड टोप्स 2 पीस 25 ग्राम, सोने की चैन व लोकेट 25 ग्राम , डायमंड की अंगूठी, सोने की अंगूठी 2 जोडी, टॉप्स की जोडी 3 जोडी, लोकेट , ईयररिंग सोने की 1, सोने की बाली 2 ग्राम और बीस हजार रूपये नकद बरामद किए