बर्थडे पार्टी में शोर शराब करने की बात को लेकर झगड़ा हो रहा था
सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,,पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि बताया कि को समय करीब 10.00 10.30 पीएम पर पुलिस थाना ब्रह्मपुरी पर जरिये टेलिफोन सूचना मिली कि कृष्णा कोलोनी में दो पक्षों में झगडा हो रहा है। चूंकि सूचना दो समुदाय विशेष की सूचना मिलने पर राजवीर सिंह थानाधिकारी थाना ब्रह्मपुरी मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे जहां पर दो पक्षों में झगडा हो रहा था मौके पर दोनो पक्षों को समझाईश की गई व दोनो पक्षो में से मौके पर झगड़ा करने वाले 1. मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद हुसैन उम्र 40 साल निवासी म.न. ए-5 कृष्णा कालोनी कुट्टी की मशीके पास थाना ब्रह्मपुरी 2. मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद हनीफ उम्र 33 साल निवासी गांव राजपुर पुलिस थाना चाकदा जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल हाल किरायेदार राधेश्याम गुर्जर का मकान कृष्णा कालोनी जयपुर व दुसरे पक्ष के 3. मांगी लाल पुत्र स्व. गंगाराम उम्र 40 साल जाती मेहरा निवासी म.न. 15 मेहरा बस्ती कृष्णा कालोनी पुलिस थाना ब्रह्मपुरी सामने पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जयपुर को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है झगडा बर्थडे पार्टी में शोर शराब करने की बात को लेकर होना सामने आया है उक्त घटना के संबंध में दोनो पक्षों द्वारा पुलिस थाना ब्रह्मपुरी पर रिपोर्ट पेश करने पर दोनो पक्षों की तरफ से प्रकरण दर्ज किया गया है जिनका अनुसंधान जारी है तथा एक अन्य स्थान से नीलेश गुर्जर उर्फ छोटू पुत्र हुकमचन्द गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी 146/17सी कागदीवाड़ा भेरुजी के मन्दिर के पास माउन्ट रोड थाना ब्रह्मपुरी जयपुर व राशिद खान पुत्र लतिफ खान जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी हान्डीपुरा पुलिस थाना आमेर जयपुर को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है