हरसहाय चौधरी (संवाददाता गठवाड़ी)
जमवारामगढ़,, के गठवाड़ी कस्बे में राजकीय सीनियर सेकेंडरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने नवनिर्मित मंदिर में शनि महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 2 दिसंबर 2022 को की जाएगी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व देहली धाम बोबाड़ी से 1 दिसंबर को 101 महिलाओं ने कलश यात्रा धारण कर सैकड़ों महिलाओं के साथ कलश यात्रा का नगर में भ्रमण करवाया मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद ग्राम वासियों एवं समस्त जनता द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा कलश यात्रा में शामिल हजारों महिला पुरुषों नै डीजे पर नाचते गाते हर्षोल्लास से कलश यात्रा निकाली कलश यात्रा मैं पूर्व सरपंच मूलचंद मित्तल शंकर जांगिड़ पप्पू लाल पाराशर मदनलाल शर्मा राजेश कुमार जांगिड़ विक्की कुमार जांगिड़ कमलेश सोनी जय राम जाट फूलचंद चौधरी अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति पंचायत समिति सदस्य अंकित कुमार शर्मा पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीश रूंडला भगवान सहाय मुक्कड़ मक्खन लाल जाट कान सिंह चौधरी हजारीलाल गार्ड रामकरण मीणा चायवाला कैलाश चंद्र लोछब आदि ग्रामवासी विशेष सहयोग करता महेश चंद जी श्री कृष्ण जी अग्रवाल निवासी चंदवाजी की तरफ से ₹11000 सहयोग राशि दी गई ट्रैक्टर सहयोग करता बजरंग लाल मीणा व पप्पू लाल जमका मूर्ति एवं उसके प्राण प्रतिष्ठा का समस्त खर्चा गांव के गरीब व्यक्ति पूरणमल एवं विष्णु कुमार सोनी पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार सोनी के द्वारा किया गया पुजारी पप्पू लाल संतोष कुमार ज्योतिषी