जयपुर,,आमेर तहसीलदार की कार्यशैली को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, आम जनता और सरपंचों में आक्रोश व्याप्त है। सरपंचों ने पंचायत में पेश न कर नामांतरण सीधे खोलने का आरोप तहसीलदार पर लगाकर उन्हें हटाने की मांग की है सरपंचों के साथ आये कालबेलिया जाति के लोगों ने गुरुवार को जयपुर कलेक्ट्रेट में बीन बजा कर अनूठे तरीके से तहसीलदार के खिलाफ अनूठा विरोध जताया और इस संबंध में एक ज्ञापन भी अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण मोहम्मद अबू बक्र को सौंपा कालबेलिया जाति की लोगों ने बीन बजाकर अनूठे तरीके से विरोध जताया और तहसीलदार विजयपाल विश्नोई को हटाने की मांग भी की अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इन कालबेलिया जाति के लोगों को आमेर तहसीलदार ने गलत नामान्तरण कर जमीन से बेदखल कर दिया यह कालबेलिया जाति के लोग लंबे समय से उस जमीन पर रह रहे थे सरपंच संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार मीणा ने बताया कि आमेर तहसीलदार विजयपाल बिश्नोई ने जबसे आमेर में ज्वाइन किया तब से ही उनकी कार्यशैली सवालों के घेरे में रही है