जयपुर,,विश्वकर्मा थाना पुलिस ने डकैती में फरार चल रहे दो ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं पुलिस इस मामले में पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं पुलिस पूर्व में गिरफ्तार बदमाशों से एक देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद कर चुकी हैं डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गजेन्द्र सिंह कुमावत किशनगढ़ रेनवाल और मनदीप वर्मा उर्फ मोनू उदयपुरवाटी झुंझुंनू का रहने वाला हैं पुलिस ने बताया इस संबंध में परिवादी विमलेश अग्रवाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया जिसमें बताया कि उसका कर्मचारी विकास शर्मा फैक्ट्री श्री राम स्टील से सावित्री फैक्ट्री भारत गैस गोदाम के आगे रोड नम्बर 13 विश्वकर्मा जयपुर से कैश लेने गया था। जो सावित्री फैक्ट्री रोड नम्बर 13 विश्वकर्मा जयपुर से रुपए लेकर वापसी आ रहा था। बिजली ग्रेड के पास 2 बाइकों पर पांच लड़कों ने विकास से मारपीट कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया दो दो हजार रुपए के इनाम था उपर पुलिस ने बदमाशों के मोबाइल नम्बरों के आधार पर अभियुक्तों के पूर्व के सभी ठिकानों पर दबिश देकर तलाश की लेकिन आरोपी चालाक होने के कारण मोबाइल बंद कर लिए। अपने पूर्व के सभी दोस्तों से सम्पर्क खत्म कर दिया पुलिस ने फरार आरोपी गजेन्द्र सिंह कुमावत और मनदीप वर्मा उर्फ मोनू की तलाश के लिए दो दो हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की। टीम ने आरोपियों की तलाश में उत्तराखण्ड, बिहार, असम, मध्यप्रदेश, तमिलनाडू आदि राज्यों के स्थानों पर की गई लेकिन अभियुक्त पुलिस टीम के पहुचंने से पहले ही अपने ठिकाने से फरार हो जाते थे पुलिस ने एक महीने तक लगातार पीछा कर आरोपी गजेन्द्र सिंह कुमावत और मनदीप वर्मा को उदयपुरवाटी झुंझुंनू से दस्तयाब कर लिया इस तरह पकड़ा आरोपी अभियुक्तों ने अवैध आय से अर्जित पैसा समझकर पुलिस रिपोर्ट नहीं होने के कारण फैक्ट्री के सामने बनी चाय की थडी वाले आरोपी शुभम शर्मा से सम्पर्क किया। तथा आरोपी शुभम शर्मा को अपनी गैंग का सदस्य बनाया तथा आरोपी शुभम से आरोपी भवानी सिंह के माध्यम से पीड़ित की सूचना प्राप्त कर घटना के पूर्व में भी दो बार डकैती की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। घटना के दिन आरोपी पूरी तरह से तैयार होकर आरोपी शुभम से आरोपी भवानी सिंह के मार्फत मुख्य सरगना राजपाल सिंह ने जानकारी लेकर अपनी गैंग के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी राजपाल बॉडी बिल्डर जिम का शौक रखता है जिसने जिम के लिए प्रोटीन व अन्य सामान खरीदने के लिए वारदात को अंजाम दिया