मनोहरपुर. ग्राम देवीपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री नि:शुल्क विद्यालय पोशाक वितरण एवं बालगोपाल दुग्ध योजना का ब्लॉक स्तरीय शुभारम्भ विधायक आलोक बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य एवं देवीपुरा सरपंच मदन सिंह शेखावत अध्यक्षता में व विशिष्ट अतिथि शाहपुरा प्रधान मंजु शर्मा रही विधायक के बेनीवाल ने विद्यार्थियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ने आमजन के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है प्रत्येक विद्यालय में भौतिक संसाधनों की भरपुर पूर्ति के आश्वासन के साथ देवीपुरा स्कूल में चारदीवारी निर्माण की घोषणा की विशिष्ट अतिथि प्रधान शर्मा ने राज्य सरकार की समस्त योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया। सीबीईओ गेंदा लाल रैगर, एसीबीईओ बाबुलाल कुमावत ने विभाग की समस्त लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये विद्यार्थियों को जागरूक व प्रेरित किया इस अवसर पर विद्यार्थियों को नि:शुल्क पोशाक प्रदान कर मीठा दूध पिलाया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य लालचंद बेनीवाल ने समस्त अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर सम्मान किया कार्यक्रम में आरपी रामकरण माली, आरपी कजोडमल जाट, भानुप्रताप सिंह शेखावत, सीताराम शर्मा, छगन लाल कुमावत, हरिशंकर शर्मा, विद्यालय स्टॉफ भागुसिंह चांदोलिया, शीला गुप्ता, सुमन जाट, सीताराम यादव, सुवालाल जाट, महिमानंद पलसानिया, बाबुलाल माली, प्रहलाद सहाय, श्रवणलाल यादव, बाबुलाल शर्मा, समस्त स्टाफ समस्त मेंटर टीचर्स आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण जन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य काशी प्रसाद शर्मा के सानिध्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेगर बस्ती में एसडीएमसी अध्यक्ष संपतराम मोहनपुरिया की अध्यक्षता, प्रधानाचार्य कानाराम बुनकर ,उप प्रधानाचार्य स्नेहलता व्याख्याता ग्यारसी लाल यादव की उपस्थिति, राजकीय संस्कृत प्रवेशिका विद्यालय भीखावाला में टोडी सरपंच ओमप्रकाश जाट के मुख्य अतिथि में बाल गोपाल योजना के साथ नि:शुल्क दुग्ध वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ