जयपुर,, महापौर सौम्या गुर्जर के कार्यभार ग्रहण करते वक्त पार्षदों की अच्छी खासी संख्या दिखाई दी, लेकिन पार्टी के विधायकों ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखी इसके अलावा संगठन से शहर अध्यक्ष राघव शर्मा और महामंत्री कृष्ण मोहन शर्मा ही कार्यक्रम में पहुंचे। वहीं, उप महापौर पुनीत कर्णावट भी डेढ़ घंटे देरी से निगम मुख्यालय पहुंचे दरअसल, भाजपा विधायक पहले दिन से ही संगठन के फैसले से नाराज हैं। यही वजह है कि विधायक कालीचरण सराफ, नरपत सिंह राजवी और अशोक लाहोटी में से कोई नहीं पहुंचा। वहीं पूर्व विधायक राजपात सिंह शेखावत और कैलाश वर्मा भी महापौर के पदभार कार्यक्रम से दूर रहे भाजपा संगठन और विधायकों के दूर रहने के सवाल पर सौम्या ने कहा कि पार्टी में कोई गुट नहीं है। संगठन एक साथ है। संगठन की वजह से ही मैं यहां पर हूं दो वर्षा पहले पार्टी ने ही मुझे इस सीट पर बैठाया था। राज्य सरकार ने जो किया है, उसको इसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा