पुलिस थाना झोटवाडा में चैन स्नैचर ईमरान बापर्दा गिरफ्तार

 

 

 

 

जयपुर,, पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) श्रीमती वंदिता राणा (I.P.S.) ने बताया कि परिवादी श्री मदन सिह ने थाना झोटवाडा पर उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 3.11. 2022 को प्रेमदीप मैरिज गार्डन मे महिला संगीत का कार्यक्रम था काफी महिलाऐ आई हुई थी समय करीब 10.30 बजे मैं व मेरी पत्नी श्रीमति सोहन कंवर मकान का मैन दरवाजा पर लॉक करने आये उस समय एक लडका उम्र करीबन 22-23 वर्ष का किसी वारदात के फिराक मे घूम रहा था मेरी पत्नी ने जैसे ही दरवाजे पर लॉक लगाने के लिए दरवाजा बन्द करने नीचे झुकी तो वह लडका अचानक भागकर आया और मेरी पत्नी के गले में पहने सोने का लोकेट व सोने की चैन पर झपटटा मारा व लोकेट एवं चैन तोडकर व लेकर भागा मेरी पत्नी चोर चोर करती हुई उसके पीछे भगी सामने प्रेमदीप गार्डन मे कैटरिंग का कार्य करने वाला लडका मेरी पत्नी की चोर चोर की आवाज सुनकर उस लडके के पीछे दौडा और उसे एक बार पकड भी लिया परन्तु उस लउके चोर ने उस कैटरिंग के लडके को दांत से काटकर छुडा कर मेरी पत्नी की चैन व मंगल सूत्र लोकेट लेकर भागने में सफल हो गया जिस पर अभियोग संख्या 910/22 धारा 382 आईपीसी में दर्ज किया गय मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त  राम सिंह शेखावत के निर्देशन में व  प्रमोद स्वामी,सहायक पुलिस आयुक्त, झोटवाडा, जयपुर पश्चिम के सूपरवीजन में थानाधिकारी  घनश्याम सिंह, पुनि के नेतृत्व में थाना झोटवाडा के भंवर लाल सउनि, श्री बलराम एचसी, मालीराम एचसी, की टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व आस पास के सीसीटीवी फुटेजों को देखकर विश्लेषण किया गया टीम द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबीर मामूर किये गये व पूर्व में चालानशुदा जयपुर शहर व जयपुर शहर के बाहर के चैन स्नैचरों पर निगरानी रखी गई घटित टीम द्वारा अथक प्रयास व निगरानी व मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 9.11.22 को मुल्जिम इमरान अली पुत्र  दीन मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मंडी गेट मोहल्ला खडेंला थाना खडेंला जिला सीकर हाल मकान नम्बर 477 विजय नगर भौमिया बस्ती शास्त्री नगर थाना भटटा बस्ती जयपुर उतर हाल संजय नगर दरबार स्कुल के पास थाना झोटवाडा जयपुर को दस्तयाब कर बाद पूछताछ बापर्दा गिरफ्तार किया गया आरोपी से अन्य मामलों में पूछताछ जारी है गिरफतार मुलजिम का नाम पता :- इमरान अली पुत्र श्री दीन मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मंडी गेट मोहल्ला खडेंला थाना खडेंला जिला सीकर हाल मकान नम्बर 477 विजय नगर भौमिया बस्ती शास्त्री नगर थाना भटटा बस्ती जयपुर उतर हाल संजय नगर दरबार स्कुल के पास थाना झोटवाडा जयपुर

 

About Mohammad naim

Check Also

भाभरू थानाधिकारी को मनोहरपुर टोल प्लाजा पर पुलिसकर्मियों ने अर्पित की श्रद्धा सुमन

      मनोहरपुर.,,भाभरू थानाधिकारी अतर सिंह यादव का बुधवार रात्रि को हार्ट अटैक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES