मनोहरपुर,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला जयपुर के निर्देश पर तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष व अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश क.सं. 1. शाहपुरा सुन्दर लाल बंशीवाल, एसीजेएम देवेन्द्र कुमार तथा एमजेएम आदित्य शर्मा के मार्गदर्शन में गुरूवार को क्षेत्र के कई गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा चलाए जा रहे अभियान ”एम्पाॅवरमेंट आफ सिटीजन्स थ्रो लीगल अवेयरनेस एण्ड आउटरीज ” तथा ”हक हमारा भी तो है ” के तहत गुरूवार को मनोहरपुर, नवलपुरा तथा टोडी गांव के विभिन्न विद्यालयों में प्रभात फेरी एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति के प्रभारी मुकेश प्रजापत ने बताया कि मनोहरपुर, नवलपुरा तथा टोडी में जाकर विभिन्न विद्यालयों में छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान पैरालीगल वाॅलियन्टर दिनेश कुमार शर्मा कुमार शर्मा ने ”नालसा माॅड्यूल मेगा विधिक चेतना शिविर ” के तहत जागरूक करते हुए उनको विभिन्न कानूनी सलाह एवं अधिकारों से अवगत कराया गया। इसी प्रकार गुरूवार को जयपुर जिला की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनामिका सारण ने शाहपुरा पहुँचकर एसीजेएम तथा एमजेएम न्यायालयों का निरीक्षण किया एवं आगामी 12 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर अधिवक्तागणों के साथ बैठक का आयोजन कर अधिक से अधिक पत्रावलियों में राजीनामा करवाये जाने हेतु सहयोग करने को कहा। इस दौरान उपस्थित अधिवक्ताओं ने लोक अदालत में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया इस मौके पर बार एसोशिएशन के अध्यक्ष बाबूलाल यादव, सचिव टी एम वर्मा ने जयपुर जिला की सीजेएम सारण का शाॅल ओढाकर,पुष्पगुच्छ तथा प्रतीक चिन्ह भेटकर स्वागत किया गया इस अवसर पर उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, मीडिया प्रभारी जितेश टांक, एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह शेखावत, शिवकुमार शर्मा, जितेन्द्र पलसानिया, नरेश आत्रेय, बाबूलाल देवन्दा, परसाराम जाट,रामकरण सिन्धु एवं रामसिंह चौधरी सहित कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे