जयपुर. सेठी कॉलोनी स्थित संप्रेषण गृह में स्थित सुरक्षित गृह के 18 व 24 वर्षीय दो युवकों से कुकर्म का मामला सामना आया है आरोपी पांच युवक भी सुरक्षित गृह में ही निरुद्ध हैं। पीड़ितों के परिजन की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर थाने में दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज करवाई गई है शिकायत के अनुसार अलवर निवासी दो, प्रागपुरा निवासी दो व एक सिकंदरा निवासी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने गंदे कपड़े से लेकर जूठे बरतन भी उनसे धुलवाए इस दौरान आरोपियों ने पीड़ितों के कपड़े फाड़ दिए और उनके साथ कुकर्म किया। परेशान युवकों ने घटना के बारे में परिजन को जानकारी दी। जिसके बाद परिजन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई एक मामले की जांच एसीपी आदर्श नगर हवासिंह और दूसरे मामले की जांच ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी अब्दुल वहीद कर रहे हैं एक पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह अपने कमरे में सो रहा था। इस दौरान पांचों आरोपी आए और उसे बंधक बना लिया उसके बाद कुकर्म किया। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को पीड़ितों का मेडिकल कराया जाएगा जज को बताई आपबीती पीड़ित सुरक्षित गृह में बलात्कार के मामले में निरुद्ध किए गए हैं। 18 वर्षीय युवक को 2 नवंबर को कोर्ट में पेश किया गया था। वहीं 24 वर्षीय युवक को 4 नवंबर को अलवर में किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया था अलवर में सुरक्षित गृह न होने के कारण उन्हें जयपुर के सुरक्षित गृह में रखा गया है वहां उन्होंने सुरक्षित गृह में उनके साथ हो रही वारदात के बारे में बताया न्यायिक अधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है आरोपी पक्ष के चार युवक बलात्कार के आरोपी हैं वहीं एक कुकर्म के मामले में निरुद्ध है