मनोहरपुर नगर पालिका 25 वार्ड के लिए आपत्ति के बाद स्थाई परिसीमन सूची जारी

 

 

 

 

 

एक वार्ड में मतदाताओं की संख्या बढ़ी ,चार में संख्या घटी, शेष में यथावत रहे

 

 

मनोहरपुर,,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मनोहरपुर  ने 25वार्डो का गठन व परिसीमन के संबंध मैं  प्राप्त आपत्तियों का निपटान करते हुए स्थाई परिसीमन सूची जारी कर दी है  स्थाई सूची में वार्ड संख्या 1 में मतदाताओं की संख्या बढ़ाई गई है  वही वार्ड संख्या 2,3, 22, व 24   में मतदाताओं की संख्या में कटौती की गई है । इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ऋषि देव ओला ने गुरुवार को आदेश जारी किए हैं गौरतलब है कि पूर्व अधिशासी अधिकारी महेश ओला ने गत बुधवार 3 नवंबर को मनोहरपुर नगर पालिका के वार्डो के गठन व परिसीमन के संबंध में सूची जारी कर तीन दिवस 4 नवम्बर से 6 नवंबर तक  आपत्तियां मांगी थी। इस दौरान तीन दिवस में कुल 43 आपत्तियां प्राप्त हुई थी जिनका कमेटी की और से निस्तारण किया गया। इन आपत्तियों का निपटान करते हुए वार्ड संख्या 1 में 700 मतदाताओ में 401 मतदाता और जोड़ कर कुल मतदाता संख्या 1101 की गई हैं। वही वार्ड संख्या दो में 200, 3में 50, 22 में 51 व 24 में 100 मतदाता कम किए गए हैं स्थाई परिसीमन  सूची के प्रत्येक वार्ड में है इतने मतदाता गुरुवार को आपत्ति निपटान के बाद जारी परिसीमन सूची के मतदाताओं की संख्या   देखने पर वार्ड संख्या 1 में सबसे अधिक 1101 मतदाता व  सबसे कम मतदाता वार्ड संख्या 2में केवल 630 ही हैं।  नगर पालिका के वार्ड संख्या 1 में 1101 मत,  वार्ड नंबर 2 में 630  मत, वार्ड 3 में 650 मत, चार में 870 मत, पांच में 860 मत, 6 में 800 मत, 7 में 935 मत, 8 में 840 मत, 9 में 900 मत, 10 में 860 मत, 11 में 860 मत, 12 में 910 मत, 13 में 830 मत, 14 में 890 मत,15 में 860 मत, 16 में 850 मत, 17 में 900 मत, 18 में 870 मत, 19 में 890 मत, वार्ड 20 में 990 मत, 21 में 880 मत, 22 में 864 मत, 23 में 888 मत, 24 में 770मत, व 25 में 690 मत शामिल हैं

About Mohammad naim

Check Also

नगर निगम हैरिटेज में साधारण सभा बुलाने की तैयारी कमिश्नर ने विधायकों को पत्र लिखकर 22 मार्च को बैठक बुलाने की मांगी अनुमति

          जयपुर नगर निगम हैरिटेज में दो साल बाद साधारण सभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES