बरसात आने के साथ ही नाले की दीवार में हुआ बड़ा सुराख ,गंदा पानी पहुंचा खेत में ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन के खिलाफ पर किया विरोध प्रदर्शन विकास अधिकारी शाहपुरा को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग
मनोहरपुर,,ग्राम पंचायत छारसा के तहत गांव के मुख्य नाले का निर्माण कराया गया है इसे नाले के निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीणों ने निर्मित हो रही पक्की दीवार मैं से बरसात का गंदा पानी आने की शिकायत बार-बार ग्राम पंचायत प्रशासन और ठेकेदार को की थी। किंतु दोनों ने ग्रामीणों की बातों को अनसुना करते हुए घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करते हुए निर्माण कार्य कर दिया। इस दौरान ठेकेदार ने इस कार्य के वर्क ऑर्डर में शामिल नीचे की सड़क भी नही डाली। यह नाला निर्माण कार्य करीब 6 माह से पहले शुरू हुआ था। जो वर्तमान समय तक भी पूरा नही हो पाया हैं मंगलवार को हल्की बारिश आ जाने से गांव का गंदा पानी इस नाले की दीवार में सुराख होने के चलते एक खेत में एकत्र हो गया जिससे 2 फसल भी विगत समय में नहीं हो पाई है जिससे ग्रामीणों में पंचायत प्रशासन के खिलाफ रोष है ।उन्होंने पंचायत प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए विकास अधिकारी शाहपुरा को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है 5 लाख की लागत से निर्मित हैं हुआ नाला ग्रामीणों ने विकास अधिकारी को लिखे पत्र में बताया है कि इस नाले का निर्माण कार्य अनुमानित ₹5 लाख से हुआ है यह शिव मन्दिर से होलिका दहन स्थल तक मय सी. सी. ब्लॉक दर्शाया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण रूप से धरातल पर नही उतरा है। दीवार की चौडाई दो फीट होने के बाद भी इसमें बड़ा छेद हो जाना निर्माण कार्य की पोल खोल रहा हैं वही नाले में लगी बजरी, रोडी, कंकरीट खेत में जमा हो जाने से खेत की मिट्टी दूषित हो रही हैं इस मौके पर अनेक ग्रामीण मौजूद रहे इनका कहना है अभी निर्माण कार्य प्रकृति पर है इसमें सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाएगा ठेकेदार को कहकर एवं उनके समस्या का निस्तारण करवाया जाएगा राधेश्याम वशिष्ट , सरपंच छारसा