सटोरिया थाने से बहाना कर भागा:डीएसटी साउथ की टीम ने कपड़े थे 7नामी साटोरिए,बटकी सीने में दर्ज बताकर भागा थाने से

 

 

 

 

 

जयपुर,,मुहाना थाने में सट्‌टे में पकड़े गए सात बदमाशों में से एक बदमाश थाने से बहाना कर भाग गया। हालांकि पुलिस ने इस सम्बंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया हैं लेकिन भागे हुए बदमाश हरीश उर्फ बटकी को पकड़े के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही हैं। आरोपी इतना शातिर हैं कि वह अपने परिवार को लेकर ही गायब हो गया हैं एसीपी मानसरोवर हरीशंकर ने बताया कि 4 नवम्बर को साउथ जिला स्पेशल टीम ने 7 सट्‌टा कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल फोन,लैपटॉप सहित करोड़ों का हिसाब बरामद किया था। पुलिस ने 6 आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया और एक आरोपी हरीश उर्फ बटकी पुलिस हिरासत से फरार हो गया चौंकाने वाली बात यह है कि बटकी को फरार करने में खुद मुहाना थाना पुलिस की घोर लापरवाही रही। हरीश उर्फ बटकी को जैसे ही पुलिस पकड़ कर लाए तो थाने में तमाम पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की मौजूदगी में बटकी ने सीने में दर्द की शिकायत की। इस दौरान पुलिस ने बटकी उर्फ हरीश को इलाज कराने के लिए अस्पताल भेज दिया वह भी बिना पुलिसकर्मियों की गैरमौजूदगी में। बटकी को अस्पताल भेजते वक्त किसी भी पुलिसकर्मी को उसके साथ नहीं भेजा गया। पुलिस उसका इंतजार करती रही, लेकिन वो वापस थाने नहीं आया। ऐसे में मौका पाकर सटोरिया हरीश बटकी मुहाना थाना पुलिस को गच्चा देकर परिवार समेत जयपुर से रफूचक्कर हो गया। पहले तो मुहाना थाना पुलिस समेत तमाम आला अधिकारियों ने इस बात को छुपाए रखा की हरीश पुलिस हिरासत से गच्चा देकर फरार हो गया। लेकिन जैसे ही पुलिस उच्च अधिकारियो को इस बात की जानकारी मिली तो पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। मुहाना थाना पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए सम्भावित जगहों पर दबिश दे रही हैं

About Mohammad naim

Check Also

जयपुर में पुलिसकर्मी ने बचाई मांझे में फंसे कबूतर की जान..

          जयपुर,, राजधानी जयपुर में पुलिसकर्मियों की ओर से हमेशा बेजुबान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES