खाद्य सुरक्षा योजना-पोस मशीनों के सर्वर में नेटवर्क की बाधा, 15 दिन से अटका 4.25 करोड़ लाभार्थियों का गेहूं

 

 

 

 

 

 

 

जयपुर.राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 4 .25 करोड़ लाभार्थियों को गेहूं बांटने का जिम्मा 26 हजार राशन डीलरों के ऊपर है लेकिन 15 दिन से राशन की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा योजना और पीएम गरीब अन्न कल्याण योजना का गेहूं लेने के लिए जा रहे लाभार्थियों को बैरंग लौटाया जा रहा है क्योंकि पोस मशीन के सर्वर के नेटवर्क में बाधा होने के कारण बार-बार अंगूठा लगाने पर भी लाभार्थियों का सत्यापन नहीं हो पा रहा है लाभार्थी अब राशन के गेहूं के लिए परेशान हो रहे हैं खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी अक्टूबर के राशन वितरण की तारीख 10 अक्टूबर तक बढा दी है। पोस मशीन की खराबी के कारण गेहूं बंटेगा नहीं और फिर अगले महीने यही गेहूं अधिशेष माना जाएगा वर्जन दो घंटे तक अंगूठा लगाने के बाद भी पोस मशीन पर सत्यापन नहीं हुआ। गेहूं नहीं मिल सका राशन डीलर ने कहा कि पोस मशीन में कुछ समस्या चल रही है कालूराम, चौंमू, लाभार्थी -खाद्य सुरक्षा योजना पहले एक बार अंगूठा लगाने पर सत्यापन हो जाता था, लेकिन इस बार पोस मशीन पर अंगूठे का सत्यापन नहीं हो रहा है जिससे गेहूं नहीं मिला सुरेश कुमार, आमेर, लाभार्थी-खाद्य सुरक्षा योजना पोस मशीन सर्वर के नेटवर्क में तकनीकी समस्या के कारण बीते 15 दिन से ज्यादा समय से लाभार्थी व राशन डीलर दोनों ही परेशान हैं जब तक पोस मशीन से आधार प्रमाणीकरण नहीं हो तब तक गेहूं नहीं दे सकते हैं विभाग के आला अफसरों को समस्या के बारे में बताया गया है

About Mohammad naim

Check Also

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ब्लॉक कार्यालय को किया ठंडा कूलर भेंट नर सेवा नारायण सेवा-समाजसेवी मंडोवरा

        शाहपुरा,,-शाहपुरा ब्लॉक के पंचायत समिति स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES