शाहपुरा,,धार्मिक स्थल त्रिवेणी धाम स्थित यादव धर्मशाला में मंगलवार को संत शिरोमणि रामरिछपाल दास महाराज के सानिध्य में श्री सैन समाज वैवाहिक सेवा समिती की ओर से सैन समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ समारोह में समाज के 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इससे पहले धूमधाम से विवाह की विभिन्न रस्में सम्पन्न हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज.विश्वविद्यालय पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और पीसीसी सदस्य मनीष यादव, विशिष्ट अतिथि जिला कोषाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा हरि बल्लिवाल थे अध्यक्षता चंद्र भान सैन ने की इस मौके पर अग्रवाल समाज उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल, भामाशाह अलवर मुकेश कुमार सैन, भामाशाह शेरसिंह पलसानिया आदि मौजूद रहे राज.विश्वविद्यालय पूर्व अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि अच्छाई की पहल करने वाले सामाजिक संगठन ही अग्रणी होते है। समाज सुधार की दृष्टि से सामूहिक विवाह सम्मेलन अन्य के लिए भी प्रेरणादायी है। सामूहिक आयोजनों से समाज में भेदभाव खत्म होता है और संगठन मजबूत होता है।समिति अध्यक्ष श्यामलाल सैन ने बताया कि सुबह विवाह की विभिन्न रस्में आयोजित हुई। बारात मुख्य द्वार स्थिति मैन गेट मंदिर से बैंड बाजों के साथ रवाना होकर कार्यक्रम स्थल यादव धर्मशाला पहुंची। जहां समाज के पदाधिकारियों द्वारा बारातियों का भव्य स्वागत किया गया इसके बाद श्रीकृष्ण यादव धर्मशाला में पाणिग्रहण संस्कार हुआ जहां पंडितों द्वारा वैदिक रीति रीवाज के अनुसार विधि विधान से 15 जोड़ों का विवाह समारोह संपन्न कराया गया। समिती सरक्षंक मुलशंकर गापित ने बताया कि सभी जोड़ों को समिति द्वारा अंगुठी, बेस, घडी,बैंग अतिथियों द्वारा वितरित किए गए।मदन लाल सैन ने मंच संचालन किया।इस मौके समिती सहसरंक्षक मालीराम नापित, मुकेश खुडानिया, निहाल पलसानिया, महामंत्री श्याम लाल सैन, कोषाध्यक्ष राजू सैन, उपकोषाध्यक्ष मातादीन कम्पाउंडर, उपमंत्री कन्हैयालाल सैन, अनिल कुमार, बजरंगलाल सैन, बृजमोहन मावण्डा,मुरारीलाल सैन,सत्यनारायण सैन, नन्दलाल सैन, रूडमल मास्टर, जोरावर, सन्तोष सैन,मदनलाल सैन, पूरणमल सैन, दिलीप सैन आदि मौजूद रहे