जयपुर,,ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक सुनहार के साथ लूट की वारदात हो गई। बाइक में लगी डिक्की में रखे 3लाख रुपए के जेवरात और नगदी बदमाश ले उडे़। ज्वैलर व्यवसायी बाइक को खड़ी कर के मूंगफली लेने उतरा था। उसी दौरान अज्ञात बदमाश ने बैग से नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गया। पीड़ित को भी खुद के साथ हुई वारदात के बारे में घर जाकर पता चला ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने बताया कि मंगला मार्ग बड़ा अखाड़ा ब्रह्मपुरी निवासी अशोक कुमार सोनी ने थाने में लूट का मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि उसकी हीदा की मोरी रामगंज में महालक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान हैं शाम 7 बजे वह दुकान मंगल करके घर जा रहा था वह अपना कीमती सामान जिसमें 40 ग्राम सोने के जेवरात, जिसमें एक मंगल सूत्र, दो नग सोने की चेन, सोने की टीका, एक पैण्डिल सोने का, गला हुआ सोना और 200 ग्राम चांदी के जेवरात जिसमें दो जोड़ी चांदी की पायजेब, हाथ के कड़े, चांदी के सिक्के और सत्तर हजार रुपए रखे थे। करीब 3लाख रुपए का माल बैग में था। बाइक की डिग्गी में सामान रखा हुआ था। करीब 7.45 बजे मोटरसाईकिल को साहू गजक भण्डार पौण्ड्रिक उद्यान के पास सुलभ कॉम्पलेक्स के सामने ब्रह्मपुरी पर खड़ी करके मूंगफली लेने रुक गया। दस मिनट में मूंगफली लेकर वापस आने के बाद घर पहुंच गया। घर जाने के बाद जब उसने बैग संभाला तो वह गायब था कोई बदमाश बाइक की डिग्गी से बैग चुरा ले गएपुलिस को शक किसी ने रैकी कर की वारदात ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन वहां मौजूद तीन दुकनों के सभी सीसीटीवी फुटेज खराब थे पुलिस को अंदेशा है कि दुकान से ही किसी ने उसकी रैकी की हैं इस लिए पुलिस पीड़ित मुकेश सोनी की दुकान से लेकर क्राइम सीन तक की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा हैं