जयपुर,,आरी तारी संस्था द्वारा रविवार को राजधानी के ईदगाह स्थित राज्य स्तरीय दीपावली मिलन व सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आजम खान ने बताया इस अवसर पर 60 से ज्यादा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया साथ ही साथ समाज के हित के लिए 7 सूत्री मांगों के ज्ञापन तीन विधायक एक डिप्टी मेयर को दिए गए कार्यक्रम के मेहमान मुख्यमंत्री के विशेषअधिकारी फारुख अफरीदी, आदर्श नगर विधानसभा के विधायक रफीक खान, डिप्टी मेयर असलम फारुकी, पूनम चंद भंडारी, युवा जागृति संगठन अध्यक्ष दौलत त्रिलोकानी, चंदन लालवानी, शकील जयपुरी, मीडिया प्रभारी फिरोज आलम खान, प्रशांत कुमार जयसवाल, विश्वमित्र बोरा, हर्षित गोयल, पप्पू कुरैशी , नौशाद भाई लोहार ,शाकिर आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे दस्तकारी में मशहूर ऑल इंडिया मशहूर कलाकार मनजीत सिंह कुलजीत सिंह को मुख्य तौर पर सम्मानित किया गया प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया एव समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया साथ ही साथ पत्रकारों को भी सम्मानित करने का प्रोग्राम आयोजित किया 1 महीने से चल रही थी प्रोग्राम की तैयारी समारोह की पिछले 1 महीने से तैयारी चल रही थी संस्था के मीडिया प्रभारी ने बताया कि समाज के लोगों का सहयोग रहा समाज की प्रतिभाओं को उत्साहित किया गया आरी तारी संस्था के प्रमुख आजम खान ने कहा कि हर माता-पिता को अपने बच्चों को मोटिवेट करना चाहिए ताकि आगे चलकर उनको भी सम्मान पाने का मौका मिल सके संचालन शकील जयपुर जी ने अपने शायराना अंदाज में किया