नगर निगम हेरिटेज में अटक रहे काम: शर्मा:2 साल में नहीं बनी कमेटियां, सफाई-लाइट को लेकर पार्षद दे रहे धरना

 

 

 

 

 

 

 

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में मेयर पद को लेकर मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। उसी के साथ कांग्रेस और भाजपा दोनों में खुलकर बयानबाजी सामने आने लगी है एक दिन पहले खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बयान दिया था कि नगर निगम ग्रेटर में मेयर कांग्रेस का बैठाने से अटका हुआ विकास फिर से शुरू होगा भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सोमवार को इस पर पलटवार करते हुए कहा कि हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस का मेयर है, लेकिन फिर भी विकास कार्य क्यों अटके हुए हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुनबे में कलह मचा हुआ है, लेकिन फिर भी एक मंत्री जी शंख की तरह बज रहे हैं नगर निगम हेरिटेज में कांग्रेस का मेयर होने के बाद भी कमेटियां नहीं बन पाई हैं। हालत यह हैं कि कांग्रेस के ही पार्षद आए दिन धरना दे रहे हैं। जयपुर शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है।पट्टे वितरण में अनियमितता होने के चलते कांग्रेस के पार्षदों ने ही आरोप लगाए हैं कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए शर्मा ने कहा कि टुकड़ों में बंटी हुई कांग्रेस एकजुटता का संदेश देने के लिए धनबल का प्रयोग कर रही है। पार्षदों को तोड़ने का काम किया जा रहा है कांग्रेस को नसीहत देते हुए रामलाल शर्मा ने कहा कि इस तरह का चरित्र आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है। महज एक साल का समय और बचा है एक साल बाद जनता ऐसा जवाब देगी कि आप सीधे मुंह उठाकर बात करने लायक नहीं रह पाओगे

About Mohammad naim

Check Also

राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुईं राज्य महिला सदन की अध्यक्षा डॉ. ज़ाहिदा शबनम

        दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान मैं आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES