एडिशनल प्रिंसीपल से पर्स लूट के बदमाश गिरफ्तार:मालवीय नगर पुलिस के नीचे से लूटा था डॉक्टर मोनिका जैन का पर्स

 

 

 

 

 

 

 

जयपुर,,जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने 5 अक्टूबर को सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टर मोनिका जैन के साथ हुई मोबाइल और पर्स लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है पुलिस ने मामले में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों में धर्मपाल उर्फ धन्नो और अर्जुन यादव उर्फ बिल्ला है। पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए आधा दर्जन मोबाइल सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने एक दर्जन से ज्यादा लूट की वारदात करना कबूल किया है। साथ ही लूट की वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया हैं। गिरफ्तार आरोपी दौसा के रहने वाले है और जयपुर में स्नैचिंग की वारदात करने के लिए आते हैं। आरोपियों ने 5 अक्टूबर को उस वक्त लूट की वारदात की थी जब मोनिका जैन अपनी गाड़ी में हॉस्पिटल जाने के लिए अपने पति के साथ जा रही थी। डॉक्टर जैन गाड़ी में बैठने ही वाली थी कि झपट्टा मारकर बाइक सवार दो बदमाश उनका पर्स मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। दोनों बदमाशों का एक युवक ने बाइक से पीछा भी किया था। लेकिन गोपालपुरा पुलिया के पास उनको पकड़ने की भी कोशिश की लेकिन दोनों लुटेरे बाइक को छोड़कर अलग अलग गलियों में रफूचक्कर हो गए जांच पड़ताल करते हुए पुलिस में सीसीटीवी फुटेज खंगाले सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया हैं पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ कर अन्य मामलों में लूटे गए सामान की बरामदगी के प्रयास में जुट गई है एडिशनल प्रिंसीपल से पर्स लूट के बदमाश गिरफ्तार:मालवीय नगर पुलिस के नीचे से लूटा था डॉक्टर मोनिका जैन का पर्स हर दिन हो रही जयपुर में स्नैचिंग की वारदात जयपुर कमिश्नरेट में हर दिन एक दर्जन से अधिक स्नैचिंग की वारदाते हो रही हैं। मोबाइल ,चैन और पर्स स्नैचिंग की वारदाते आम हो चुकी हैं। लाख प्रयासों के बाद भी पुलिस बदमाशों पर अंकुश लगाने में सफल नहीं हो पा रही हैं। एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जयपुर के बाहरी जिलों से बदमाश जयपुर में वारदात करने आते हैं। ये लोग कुछ वारदातें कर के लूटे गए माल को सस्ते दामों में बेच कर दोबारा गांव लौट जाते हैं। पैसा खत्म होने पर ये लोग दोबारा से वारदात करने के लिए आते हैं एक लूट में इन बदमाशों के हाथ अच्छी खासी रकम लग जाती हैं जिससे इनका दो तीन महीने का खर्च चल जाता हैं स्नैचरों ने लोगों की जान से खेलने कर दिया है शुरू जयपुर में हो रही स्नैचिंग की वारदात में बदमाश अब लोगों की जान से खेलने लगे हैं। कुछ दिन पहले मुहाना थाना इलाका,मानसरोवर, आदर्श नगर, जवाहर नगर में स्नैचिंग की वारदात के दौरान बदमाशों ने कई लोगों की जान पर खेल गए। ये बदमाश लूट के लिए मारपीट,चलती गाड़ी से धक्का देना,स्नैचिंग के लिए चलते वाहन से लोगों को गिरा भी दिया करते है। इन थाना इलाकों में इसी प्रकार की वारदात में 7 लोग घायल हुए। जिन की जान पर बन गई। लेकिन इन बदमाशों को कोई फर्क नहीं पकड़ता हैं ये लोग अपने शौक पूरा करने के लिए किसी भी हद तक पहुंच जाते हैं.

About Mohammad naim

Check Also

भाभरू थानाधिकारी को मनोहरपुर टोल प्लाजा पर पुलिसकर्मियों ने अर्पित की श्रद्धा सुमन

      मनोहरपुर.,,भाभरू थानाधिकारी अतर सिंह यादव का बुधवार रात्रि को हार्ट अटैक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES