विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 21 विभूतियो का हुआ सम्मान
जयपुर 06 नवम्बर एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन राजस्थान जयपुर के तत्वाधान में दिनांक 5 नवम्बर 2022 को होटल अल-माहा, ज्योती नगर, विघानसभा के पास जयपुर में अलीगढ़ विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं भारत में आधुनिक शिक्षा के जनक सर सैयद अहमद खान का जन्मदिन सर सैयद डे के रूप में पूरी शानो शौकत के साथ मनाया गया जिसमें एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सचिव तथा अलीगढ़ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर आजम बेग द्वारा गत 25 वर्षो से आयोजित होने वाले इस समारोह के बारे मे विस्ताार से जानकारी दी गइ उन्होने कहा कि अलिगढ आज भी तहजीब का लाल किला और तमदृदुन का ताजमहल है जहां हर वर्ग के छात्र-छात्राए शिक्षा ग्रहण कर पूरे विश्व में अपना परचम फहराये हुए है इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमिश्नर यातायात मुस्तफा अली जैदी ने शिक्षा का महत्व बताते हुए अल्पसंख्यक समाज को अपनी और से हर संभव सहयोग करने का विश्वास दिलाया समारोह की अध्यक्षता करते हुए रिटायर्ड आई.ए.एस. जाकिर हुसैन द्वारा सर सैयद के बारे में जानकारी देते हुए समारोह में उपस्थित सभी अलीग को इस बात पर बधाई दी की आप को अलीगढ़ में पढ़ने और रहने का अवसर मिला यह गर्व की बात हे एसोसिएसन के उपाध्यक्ष डॉ. नासिर खान और एस एस पी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने भी समारोह को सम्बोधित किया इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 21 विभूतियो का सम्मान किया गया जिनमें मुख्य रूप से स्कूल षिक्षा, आधुनिक शिक्षा , उच्च शिक्षा , चिकित्सा शिक्षा, मेनेजमेन्ट, साइन्स एवं टेक्नोलॉजी, यूनानी शिक्षा, यूनानी चिकित्सा पद्वति, न्याय एवं अधिकारिता, राजनैतिक कार्यकर्ता, सामसजिक कार्यकर्ता, उधोग एवं व्यापार जगत एवे सामाजिक सोहार्द को बढावा देने वाली विभूतियों को भी सम्मानित किया गया एसोसिएशन के सचिव तथा अलीगढ़ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर आजम बेग ने जानकारी देते हुए बताया की जश्न ए सर सैयद कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्वेश्य यह है कि सामाजिक लोगो को शिक्षा व्यवस्था से जीवन जिने की राह मिल सके और धार्मिक एवं आधुनिक शिक्षा का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा सके जिसे सर सैयद अहमद खां के द्वारा हमे बताया गया है होटल अल-माहा, ज्योती नगर मे आयोजित जश्न ए सर सैयद कार्यक्रम समारोह के अर्न्तगत राज्य भर से शिक्षक एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि व ए एम यू के पूर्व छात्रो ने बड़ी संख्या में भाग लिया जिन्होनें इस अवसर पर सर सैयद के शैक्षणिक विचार और आज का भारत के विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य अतिथिगणो का माल्यार्पण कर एवं शॉल पहना कर और अवार्ड देकर समानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से दोसा कलेक्टर कमरूजमा ;आइ ए एस,आइ आर एस, फरहा खांन, मो. हनीफ टाक, शब्बीर खान, श्री रफिक खान, अमीन कागजी, गोवर्धन हिरोनी, श्री अनिल शर्मा, डॉ. फेजान, तनवीर खान,श्री सिद्धिक गुजराती, डॉ. तनवीर, श्री अतीक अहमद, मुुफ्ति आदिल नदवी, डॉ. नोशी मुजीब, डॉ. फोजिया आरीफ, डॉ. शोकत अली, मो. अहसान सिद्धिकी, मो. शोएब, एवं maजे.एल.एन एज्युकेशन ग्रुप संस्था अध्यक्षा डॉ. फरीदा बैग श्री अनिल शर्मा आदि को भी सम्मानित किया गया