कमरे में रखा सम्पूर्ण सामान जलकर खाक छत पर स्थित पट्टियों में आई दरारें
मनोहरपुर.,,कस्बे के शांतिनगर मोहल्ले स्थित एक मकान में शुक्रवार रात्रि को शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग में एक बुजुर्ग महिला झुलस गई जिसका राजकीय सीएचसी मनोहरपुर में उपचार कराया गया उपचार के बाद महिला को छुट्टी दे दी गई सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन के पटवारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली बताया जा रहा है आगजनी में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया ग्रामीण गोकुल मोहनपुरिया ने बताया कि कस्बे के शांति नगर मोहल्ला स्थित राजेंद्र मोहनपुरिया के मकान में शुक्रवार रात्रि करीब 9:30 बजे कमरे में रखे फ्रीज में शॉर्ट सर्किट हो गया इससे फ्रीज का कंप्रेसर फट गया धमाके से कमरा दहल गया उत्पन्न आग से फ्रिज में रखे घी ने आग पकड़ ली कुछ ही पलों में आग संपूर्ण कमरें में फैल गई वही कमरे में सो रही 90 वर्षीय महिला हीरा देवी भी आग की चपेट में आने से उनका शरीर अनेक स्थानों से झुलस गया। सूचना के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने सबसे पहले अपनी जान जोखिम में डालकर महिला को बाहर निकाला इसके बाद मिट्टी व पानी से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया किंतु तब तक कमरे में रखा समान फ्रिज,कूलर,सोफा,रजाई गद्दे,घरेलू सामान,पांच क्विंटल अनाज भी जलकर खाक हो गया।गनीमत रही कि मकान की दस पट्टियां में गर्म होने से दरारें आ गई। किंतु टूटकर नीचे नही गिरी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था ग्रामीणों ने नजर पडते ही सूझबूझ दिखाते हुए बल्ली व फण्टों की सहायता से उनको स्थिर किया सूचना के बाद पहुंचे मनोहरपुर पटवारी राजेन्द्र गुर्जर ने मौका रिपोर्ट तैयार करके इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है वही इस संबंध में पीड़ित परिवार के राजेंद्र मोहनपुरिया ने मनोहरपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है