मनोहरपुर ,,राज्य सरकार के निर्देश के बाद में मनोहरपुर नगर पालिका प्रशासन ने ग्राम पंचायतों के 43 वार्डों के स्थान पर 25 वार्डों के गठन एवं परिसीमन की सूची जारी करने के बाद में दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने नगरपालिका प्रशासन को आपत्ति पेश की। अधिशासी अधिकारी महेश ओला ने बताया कि दूसरे दिन 25 वार्डों में से वार्ड संख्या 7,8,9,11,18,20, 24, 7,11,24 से आपत्तियां प्राप्त हुई । इनमें से वार्ड संख्या 7 के ग्रामीणों ने अपने वार्ड में ज्यादा मत होने का हवाला देते हुए कुछ मतों को समीपवर्ती वार्ड संख्या 8 में जोड़ने के संबंध में आपत्ति दी हैं। वहीं अन्य शेष में परिवारों को निकटवर्ती या उचित वार्ड में जोड़ने के संबंध में आपत्ति दर्ज कराई है ग्रामीण अपनी आपत्तियां रविवार को भी दर्ज करा सकेंगे वर्तमान में जारी परिसीमन ने सूची के प्रत्येक वार्ड में है इतने मतदाता जारी परिसीमन सूची के मतदाताओं की संख्या देखने पर वार्ड संख्या 20 में सबसे अधिक 990 मतदाता व सबसे कम मतदाता वार्ड संख्या 25 में केवल 690 ही हैं। नगर पालिका के वार्ड संख्या 1 में 700मत, वार्ड नंबर 2 में 830 मत, वार्ड 3 में 700 मत, चार में 870 मत, पांच में 860 मत, 6 में 800 मत, 7 में 935 मत, 8 में 840 मत, 9 में 900 मत, 10 में 860 मत, 11 में 860 मत, 12 में 910 मत, 13 में 830 मत, 14 में 890 मत,15 में 860 मत, 16 में 850 मत, 17 में 900 मत, 18 में 870 मत, 19 में 890 मत, वार्ड 20 में 990 मत, 21 में 880 मत, 22 में 915 मत, 23 में 888 मत, 24 में 870मत, व 25 में 690 मत शामिल हैं