मनोहरपुर,,जांगिड़ ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में 15 वे सामूहिक विवाह सम्मेलन में २० जोड़ों का विवाह धूमधाम से निर्विघ्नं व सफल सम्पादित होने पर विवाह समिति सदस्यों ने शनिवार को संतों से आशीर्वाद लेकर उनका सम्मान किया समिति अध्यक्ष मामराज जांगिड़ ने बताया जांगिड़ ब्राह्मण सामूहिक विवाह समिति ने विवाह के शांतिपूर्ण रूप से संम्पन्न होने पर त्रिवेणी धाम के संत खोजीद्वाराचार्य रामरिछपालदास सहित सभी संतो का आभार जताते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। वही संतों का सम्मान किया। वही सन्तो को भोजन प्रसादी करवाई गई। यथा शक्ति दक्षिणा देकर मान सम्मान बढ़ाया। अवसर पर समिति के मुख्य संरक्षक बाला सहाय चिचावा, सत्यनारायण हरसोलिया, लखन लाल जांगिड़, बृजमोहन जाला, मदनलाल हरसोलिया कज्जूलाल धानोता, बांबू लाल धानोता, मोहनलाल खोरा, लल्लू लाल धानोला, लालचन्द देवीपुरा, मक्खन लाल चिचावा, रमेश चिचावा, सुरेश जाला, लक्ष्मीनारायण आमेरिया आदि गणमान्य लोग मौजूद थे