जयपुर,, कंडेरा समाज का राष्ट्रीय महाधिवेशन कंडेरा समाज विकास समिति के तत्वावधान में बारां के अन्नपूर्णा नगरी स्थित धर्मात्मा संस्था में आयोजित किया गया। इस महाधिवेशन में जयपुर, धौलपुर, आगरा, मेरठ, लाखेरी, सवाई माधोपुर, मध्यप्रदेश सहित कई स्थानों से कंडेरा समाज विकास समिति से जुड़े लोग हिस्सा लेने पहुंचे। आयोजन के दौरान मुख्य हॉस्पिटल रोड स्थित बारां मार्केट से कंडेरा समाज का एक किलोमीटर का रोड शो निकाला गया। कार्यक्रम में कंडेरा समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि कैलाशचन्द्र कंडेरा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वहीं अतिथियों के हाथों संत दादू दयालजी की तस्वीर पर माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान सभी राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, पदाधिकारियों सहित अतिथिगण का माला व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया गया। अतिथियों ने अपने संबोधन में कंडेरा समाज की एकता और शिक्षा पर जोर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस अधिवेशन के मुख्य बिंदुओं को रखे, जिनमें कंडेरा समाज को केन्द्र सरकार से गजट में नदाफ, मंसूरी, पिंजारा से अलग स्थान दिलाना। कंडेरा जाति को हरियाणा में गजट में शामिल कराना। कंडेरा जाति का धुनकर बोर्ड का गठन करना। कंडेरा जाति को केंद्र और राज्य में राजनीतिक में भागीदारी निभाना। कंडेरा जाति को सभी राज्यों में छात्रावास के लिए जमीन (भूखण्ड) आवंटन करना। कंडेरा समाज का सम्मेलन आयोजित करना। इन सभी मुख्य बिन्दु पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी सभी ने अपनी सहमति दी कार्यक्रम में कंडेरा समाज युवा मोर्चा बारां एव महिला मोर्चा बारां जिला की कार्यकारिणी का गठन किया गया। साथ ही उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान कर संगठन में जोड़ा गया इस आयोजन के लिए कंडेरा समाज विकास समिति बारां के अध्यक्ष ओमप्रकाश सासना सहित समस्त कार्यकारणी का सम्मान राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी और राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया गया