मनोहरपुर,,राज्य सरकार के निर्देश के बाद में मनोहरपुर नगर पालिका प्रशासन ने ग्राम पंचायतों के 43 वार्डों के स्थान पर 25 वार्डों के गठन एवं परिसीमन की सूची जारी करने के बाद में शुक्रवार से ग्रामीणों से आपत्तियां मांगी गई। अधिशासी अधिकारी महेश ओला ने बताया कि प्रथम दिन कुल 8 आपत्तियां दर्ज की गई। इस दौरान 25 वार्डों में से वार्ड संख्या 15 ,14, 2, 25,24 , 20, 5 व 2 से आपत्तियां प्राप्त हुई । इनमें से वार्ड संख्या 15 व 14 में नाम शुद्धिकरण के संबंध में आपत्ति आई । वही बाकी बचे 6 वार्डों में परिवार को अन्यत्र निकटवर्ती वार्ड में जोड़ने की मांग की गई। ग्रामीण अपनी आपत्तियां शनिवार व रविवार को भी दर्ज करा सकेंगे कस्बे में नगर पालिका के संभावित चुनाव को देखकर मुख्य स्थानों , चौराहों व होटलों पर बढ़ी गहमा गहमी कार्यालय नगर पालिका मनोहरपुर की ओर से 25 वार्डों के गठन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही कस्बे के चौराहों, मुख्य स्थानों, चाय की दुकानों पर ग्रामीणों की ओर से चर्चा परिचर्चा शुरू हो गई है। लोगे वार्डो के परिसीमन को लेकर चर्चा करते नजर आए। कि इस वार्ड में अमुख पार्टी का प्रत्याशी जीत सकता है और दूसरे वार्ड में इस पार्टी का वर्चस्व रह सकता है। वही पार्टियों के कार्यकर्ता भी आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर उत्साहित नजर आए