वामन भगवान की नयनाभिराम झांकी ने मोहा मन महिलाओं ने घरों में देवों की पूजा अर्चना कर उठाए देव
मनोहरपुर,,कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार को वामन दीपावली (देवउठनी एकादशी )पर मनोहरपुर कस्बें में अनेक घरों को जगमग रोशनी से रोशन किया गया। इधर मंदिर परिसर को भी भव्य रोशनी से झिलमिल किया गया। वही वामन भगवान की झांकी की नयनाभिराम व मनोहारी सजावट, फूलों की भव्य सजावट व गुब्बारों से होने वाले डेकारेशन के साथ ही मुख्य गेट के बाहर कृत्रिम हाथियों की सजावट एवं ‘’शहनाई वादकों की और से भव्य संगीत की धुनों ने मंदिर परिसर में आने वालें श्रद्वालुओं के मुख से एक ही आवाज सुनाई दी की वास्तव में बाबा की मूर्ति ऐसी दिखाई दे रही है कि वास्तव में वामन भगवान साक्षात मौजूद हो। वामन भगवान के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। इधर फिर से 4 माह के अंतराल के पशचात देवउठने के साथ ही शादीयों की शुरूआत होने से युवक युवतियों के अरमानों की डोलियां सजने लगी है। चहूं और बैंड बाजें, डीजे एवं शहनाईयों की गूंज देखी गई। वही ग्रामीणों अपनें अपने घरों में ने देवों की पूजा अर्चना कर एवं द्वीप प्रज्जवलित कर वामन दीपावली मनाई गई। इसके बाद में महिलाए घरों से समूह के रूप में मंगलगीत गाती हुई वामनदेव मंदिर पहुंची और भगवान वामन नारायण की झांकी का दर्शन किया।महिलाओं ने मंदिर में द्वीपदान किया और मंदिर की परिक्रमा कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की मंदिर पुजारी रघुवीर शर्मा व केशव शर्मा ने बताया कि दरअसल में पैराणिक परम्परा के अनुसार कस्बे में दीपावली के बाद में देवउठनी एकादशी पर वामन दीपावली मनाई जाती है इस मौके पर भगवान वामन देव का श्रृंगार और शिव मंदिर की मनोहारी श्रंगार ने भव्य झांकी सजाई गई थी इनक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन वामन दीपावली के मौके पर सुबह वामनदेव भगवान की झांकी का पंचामृत से अभिषेक कराकर नए वस्त्र धारण कराएं। इसके बाद दोपहर में वामनदेव महिला संत्संग मंडल की और से भगवान का गुणगान किया गया शाम 6 बजे महाआरती का आयोजन किया गया इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्वालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्वालुओं को प्रसादी वितरित की गई। लोगों ने मंदिर परिसर में इस मौके पर अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ वही आसपास सहित दूर दराजके ग्रामों से लोगों ने अपने परिजनों की साथ वामन मंदिर पहुंचकर पूजाअर्चना की इस मौके पर वामन मंदिर बल्वों की जगमग रोशनी और महिलाओं की औरसे रखे दीपकों की जगमगाहट से इसकी भव्यता देखती ही बन रही थी। इस मौके पर मंदिर परिसर में वामन दीपावली पर होने वालें संपूर्ण खर्च को वहन करने वाली भामाशाह दिल्ली निवासी किरण पंसारी, मुकेश माधाणी, सावरमल जिदंल, मनोहरलाल शर्मा , एएसआई जयराम, मनोज हारित, सहित अन्य मौजूद रहें। वही परमानंद कुंड़ाधाम में संत प्रहलाददास के सानिध्य में , छारसाधाम में संत छीतरदास के सानिध्य में देवउठनी एकादशी मनाई गई। कई जगहों पर सालिगराम-तुुलसी जी का विवाह के लिए आज वधु पक्ष के लोगो ने वामन मंदिर में आकर तिलक दिया वामन दीपावली पर रोशनी से जगमग रोशनी से गुलजार हुआ मंदिर परिसर, जयकारों से गुंजा मंदिर परिसर महाआरती में उमडी श्रद्वा , मंदिर परिसर में लगा रहा भक्तों का तांता