10000 पदों पर की जानी है भर्ती प्रक्रिया शिक्षक संघ नेताओं ने मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों को लिखे पत्र
मनोहरपुर,,राज्य सरकार की ओर से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में विद्यालयों में रिक्त पदों पर 10000 बेरोजगारों की संविदा भर्ती के माध्यम से शुरू होने वाली भर्ती प्रक्रिया का विरोध शिक्षक संघ की ओर से किया जाने लगा है राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश स्तरीय समिति ने वार्ता कर निर्णय लिया हैं इसके अनुसार शिक्षक संघ ने राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला एवं प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र प्रेषित कर महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पदों को संविदा भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरने का विरोध किया हैं उनके अनुसार ये भर्ती प्रक्रिया योग्यताधारी बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ एवं अन्याय है प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सहाय जाट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि राजकीय विद्यालयों में जो पद संविदा से भरे जा रहे हैं उस प्रक्रिया को तुरंत रोक लगानी चाहिए एवं शिक्षा विभाग में जितने पद रिक्त हैं उनको भर्ती प्रक्रिया अपनाकर योग्यता धारी स्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति करनी चाहिए राज्य सरकार का इस तरह से विद्यालयों के लिए अस्थायी संविदा शिक्षक लगाने से ये विद्यालय विद्यार्थियों के विकास में अपना सम्पूर्ण योगदान नही दे पाएंगे प्रशिक्षित बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है जिसे संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा उन्होंने पत्र के माध्यम से चेतावनी दी है कि यदि संविदा प्रक्रिया को नहीं रोका गया तो राजस्थान में संगठन और से विशाल आंदोलन शुरू किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी राज्य सरकार शिक्षा विभाग को निजीकरण की ओर धकेलने का प्रयास कर रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा