मनोहरपुर ,,थाना पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों में 9 जनों को गिरफ्तार किया है लड़ाई झगड़े के पहले मामले में 3 जनों को ,दूसरे मामले में 2 जनों को, कोटपा अधिनियम के तहत 1 जने को एवं ध्वनि प्रदूषण के मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने बताया कि पहले मामलें में अम्बेडकरनगर मनोहरपुर निवासी कालुराम रैगर (35) वर्ष ,पप्पु बेनिवाल ( 30) , नीरज ( 26) को आपस में लड़ाई झगड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है दूसरे मामलें में हनुतपुरा थाना मनोहरपुर निवासी मालसिंह जाति राजपुत ( 36) व परमजित राजपुत ( 26) को भी आपस में लड़ाई झगड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया तीसरे मामले में कोटपा अधिनियम के तहत सरकारी विद्यालय के सामने तंबाकू युक्त पदार्थ बेचने के आरोप में कमलेश को गिरफ्तार किया है वहीं सरकारी अस्पताल के सामने तेज आवाज में टेप बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में पुलिस ने लखेर थाना चन्दवाजी जिला जयपुर निवासी कमल हरिजन ( 23) ,मामटोरी कला थाना मनोहरपुर निवासी धारासिहं गुर्जर ( 32) , घाटा घीसला थाना थानागाजी जिला अलवर निवासी बिन्टु गुर्जर (20) वर्ष को गिरफ्तार किया है