लियाफी का दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित

 

 

 

 

 

 

जयपुर,, लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी) की तरफ से जीवन बीमा अभिकर्ता संगठन शाखा तृतीय जयपुर के कार्यालय में दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया संगठन के मीडिया प्रभारी गोविन्द गोपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए लियाफी जयपुर मंडल द्वितीय के अध्यक्ष लाखन सिंह जादौन ने बताया कि इस संगठन से सभी अभिकर्ता साथियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़कर अपनी एकता का परिचय देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि लियाफी संगठन की तरफ से आयोजित होने वाले सभी गतिविधियों और कार्यक्रमों में इसके सदस्यों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। जिससे कि लियाफी संगठन की मजबूती बरकरार रहे। कार्यक्रम में लियाफी शाखा यूनिट तृतीय के अध्यक्ष शंकरलाल बैरवा और गोपालराम शर्मा ने भी अपने विचार रखे इस मौके पर लियाफी संगठन से जुड़े आजीवन सदस्यों को प्रमाण पत्र भी दिया गया कार्यक्रम में शाखा यूनिट तृतीय के कोषाध्यक्ष सुरेशचंद मौर्य, संयुक्त सचिव बने सिंह, एसओ सीएलआईए शाखा के अध्यक्ष अशोक रैगर और एसओ विद्याधर नगर के सचिव कमलेश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए कार्यक्रम के अन्त में लक्की ड्रा निकाला गया, जिसके विजेता कमलेश गुप्ता को प्राइज देकर सम्मानित किया गया

About Mohammad naim

Check Also

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ब्लॉक कार्यालय को किया ठंडा कूलर भेंट नर सेवा नारायण सेवा-समाजसेवी मंडोवरा

        शाहपुरा,,-शाहपुरा ब्लॉक के पंचायत समिति स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES