जयपुर,,पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने दो स्मैक तस्करों को पकड़ा हैं पुलिस ने उनके कब्जे से स्मैक बरामद की हैं पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी स्मैक कोटा और झालावाड़ से लेकर आती थी डीसीपी (अपराध) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गोरधन तंवर कवरपुरा घाटोली झालावाड़ और कैलाश घाटोली झालावाड़ का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल गिरधारी लाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग स्मैक की तस्करी कर रहे है। इस पर पुलिस ने सूचना को डवलप करते हुए तस्कर गोरधन और कैलाश को दबोच लिया पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी मादक पदार्थ स्मैक की डिमाण्ड होने पर स्वयं ही जाकर सप्लाई करते थे दो हजार की स्मैक साढ़े तीन हजार में बिकती थी पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि स्मैक 1700 से 2000 रुपए प्रतिग्राम में खरीदकर लाते थे जो जयपुर शहर में 3000 से 3500 रुपए प्रतिग्राम तक में बेचते थे पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह स्मैक किससे लेकर आते थे